PM Surya Ghar Yojana Loan : पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगा 6 लाख का लोन, सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत!

PM Surya Ghar Yojana Loan :

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में सरकार की तरफ से आपको 8000 तो मिलते ही है साथ ही आप 6 लाख तक का लोन भी ले सकते हैं rooftop solar plant लगवाने के लिए,

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे Solar plant लगवाने के लिए लोन ले सकते है। इसकी पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है, इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आपको बता देकि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सोलर प्लांट लगवाने के लिए आप दो तरह के लोन ले सकते एक तो आप 3kw तक का Solar Plant के लिए, और दूसरा 10kw Solar Plant के लिए।

कितना दिया जायेगा लोन

3kw Solar System के लिए आप 2 लाख तक का लोन ले सकते है। इस लोन में आपको अपने पास से 10% का खर्च करना होगा। बाकि बचा 90% का खर्च आप बैंक के लोन के कर सकते है।

वही दूसरा लोन है 10kw Solar Plant के लिए, इसमें आप 6 लाख तक का लोन ले सकते है। इस लोन में आपको अपने पास से 20% का खर्च करना होगा। बाकि बचा 80% का खर्च आप बैंक के लोन के कर सकते है।

इन दोनों ही लोन को लेने के लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी बैंक की तरफ से यह लोन अमाउंट सीधे वेंडर को पे किया जाएगा। यानी जो भी वेंडर आपके एड्रेस पर solar plant installed करेगा उसको बैंक की तरफ से पेमेंट किया जाएगा।

Maximum Loan Tenure

Loan Tenure यर की बात करें तो इस लोन को आप 10 साल तक के लिए ले सकते हैं 10 सालों में EMI के थ्रू आप इस लोन को रीपेमेंट (repayment of loan) कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इस लोन को टाइम से पहले भी पे कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई पेनल्टी पे नहीं करनी होगी।

लोन लेने की प्रोसेस

इस लोन को आप दो तरीकों से ले सकते हैं एक तो जिस बैंक से आपको लेना है उसकी ब्रांच में जाना होगा वहां पर आपको Solar Roof Top Loan एक फॉर्म मिल जाएगा उसको फिल करके आप सबमिट करेंगे तो आपको यह लोन मिल जाएगा।

और दूसरा तरीका है केस लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं उससे भी आपको लोन मिल जाएगा यह लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं। जैसे कि कैनरा बैंक यूनियन बैंक पंजाब नेशनल बैंक यूको बैंक और भी काफी सारे।

सोलर लोन ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप इस लोन के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो पहले आपको Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana में online registration कर लेना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद जैसे ही आपको अप्रूवल मिल जाएगा तो आप online loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

यह लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास दो डॉक्यूमेंट होने चाहिए एक तो आधार कार्ड और दूसरे पैन कार्ड। आपको आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करना होगा तो इसके लिए आप अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना होगा।

आधार कार्ड के साथ जो नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी डालकर आपकी आइडेंटिटी वेरीफाई हो जाएगी। इसके बाद अपनी इनकम डिटेल्स फिल करेंगे आपकी सालाना इनकम कितनी है।

इसेभी पढ़िए – मोबाइल से भी कम किस्तों पर लगाओं सोलर How to Install Solar Panel on EMI?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?