PM Surya Ghar Yojana : 1 करोड़ लोगों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने पूरी जानकारी!

PM Surya Ghar Yojana :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुफ्त बिजली स्‍कीम की घोषणा की है। इसका नाम ‘PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana’ जोकि एक रूफटॉप सोलर स्‍कीम (rooftop solar scheme) है।

इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाने वाला है। इस Scheme पर सरकार 75,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश करने वाली है। इस योजना का उदेश यह है की हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस नई सब्सिडी स्कीम (New Subsidy Scheme) के तहत सरकार फ्री में सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाएंगी उन लोगों के घरों में जो माध्यम वर्ग के लोग है। जिसपर भारत सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएँगी।

सब्सिडी के नए दाम

पहले जो solar rooftop Par 40% Subsidy दी जाती थी जोकि अब बढ़ाकर 60% कर दी गई है। यानि जब भी इस योजना के तहत Solar Panel लगवाएं जायेंगे सरकार द्वारा 60% सब्सिडी मिल ही जाएँगी, और बची 40% सब्सिडी वह आपका कर दिया जायेगा लोन।

और अब यह जो लोन का पैस होगा यह सरकार आपसे नहीं बल्कि आपके छत का इस्तेमाल करके Solar Panel से जो यूनिट बनेंगे उनको बेचकर लोन का रिपेमेंट होगा।

PM Surya Ghar

और आपको बता देकि लोन का रिपेमेंट जो है वह पुरे १० साल का है यानि 10 साल तक यह Solar Panel सरकार का होगा और 10 साल के बाद यह Solar Panel पूरा आपका हो जायेगा।

जैसे की आपको पता ही होगा की Solar Panel की वारंटी 25 साल तक होती है यानि आप इस Solar Panel को और बचे 15 साल इस्तेमाल करके फ्री में बिजली के साथ 15 से 18 हजार की सेविंग हो जाएँगी।

  • देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – Solar Panel लगवाने से पहले देख ले सब्सिडी के नए दाम, नहीतो पछताना पड़ेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?