इस नये तरीके को अपनाकर आप पा सकते FREE 300 Units Electricity जाने अप्लाई प्रोसेस!

FREE 300 Units Electricity

क्या आप भी उस कैटेगरी में हैं जिन्होंने अपने घर पे सोलर लगवाने का सोचा था लेकिन उसका प्राइस देकर आपकी हिम्मत नहीं हुई इफ यस देन गवर्नमेंट ने आपके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया है।

इस योजना के तहत सलर पैनल पे 60% से लेकर 65% तक की सब्सिडी दी जाती है इस योजना का लॉन्च 2024 में हुआ है। और इस योजना में अभीतक 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस पे रजिस्टर कर चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में आपको हम अप्लाई करने का प्रोसेस बताएंगे ऐसे बिकुल नहीं है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की इस स्कीम में खर्चा कितना आएगा आपका इस स्कीम की डाउनसाइड क्या है और यह स्कीम आपको बेनिफिशियल है या नहीं सभी जानकारी देने वाले है।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

नए स्कीम के मुताबित आपको 1 किवा सोलर पैनल के लिए 18000 Ki Subsidy मिलती थी उसको बढ़ाकर अब 30000 कर दिया है पहले आपको 2kw सोलर पैनल पे 36000 की सब्सिडी मिलती थी अब यह 60000 मिलती है।

3kw पर दिस हैज गॉन फ्रॉम 54000 से 78000 नई स्कीम में आपको Maximum subsidy 78000 पर कैप कर दी गई है मतलब चाहे आप 4kw Solar Panel लगाओ या 10kw का आपको जो Maximum subsidy मिलेगी वो 78000 की ही मिलेगी।

घर के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना होगा

यदि आपके घर में प्रति माह 150 यूनिट की बिजली खपत होती है तो आपको 1 से 2kw का सोलर पैनल लगवाना होगा। जिसपर आपको सब्सिडी 30000 से लेकर 60000 हजार रुपये तक की मिल जाएगी।

वही आपके घर में प्रति माह 150 Unit से लेकर 300 Unit Bijli खपत होती है तो आपको 2 से 3kw का सोलर पैनल लगवाना होगा। जिसपर आपको सब्सिडी 60000 से लेकर 78000 हजार रुपये तक की मिल जाएगी।

अगर आप इसके लिए अप्लाई करेंगे तो वहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल अपलोड करने का एक ऑप्शन आएगा उसके अकॉर्डिंग आपको ऑटो रिकमेंडेशन आ जाएगा कि आपको कितने साइज का सोलर पैनल चाहिए।

कोण कोण इस योजना का लाभ ले सकते है।

इस योजना के लिए एप्लीकेबल है वैसे तो इंडियन रे डेंट है जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है जिसके घर पे बिजली का कनेक्शन है वो इसके लिए अप्लाई कर सकता है।

साथ ही साथ आपका जो घर है आपके नाम पे होना चाहिए आपके पास एक रूफ होनी चाहिए एंड आपने पास्ट में सोलर पैनल के लिए कोई भी सब्सिडी नहीं ली होनी चाहिए।

सोलर पैनल योजना अप्लाई प्रोसेस

इस योजना में अप्लाई करने का प्रोसेस भी समझ लेते हैं सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की जो ऑफिशियल वेबसाइट है पीएम सूर https://www.pmsuryaghar.gov.in/ उस पे क्लिक करना है।

जैसे ही आप वेबसाइट पे जाएंगे आपको लेफ्ट साइड पे अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर पैनल का ऑप्शन दिख जाएगा आप वहां जैसे ही क्लिक करेंगे रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना स्टेट डिस्ट्रिक्ट आपकी करंट Electricity Distribution Company एंड वहां आपका अकाउंट नंबर एंटर करना है

अगर आपको अकाउंट नंबर नहीं पता है तो अपना कोई भी पुराना बिजली का बिल उठा के देख लीजिएगा आपको आराम से मिल जाएगा इसके बाद यह आपसे आपका ईमेल आईडी फोन नंबर एक्सट्रा मांगेगा एंड उसके बेसिस पे आपकी रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगी।

रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करके जैसे ही आप लॉग इन करोगे आपका यह पेज खुल जाएगा अब यहां पर आपको अपनी डिटेल्स करंट इलेक्ट्रिसिटी कंपनी की डिटेल्स कांटेक्ट डिटेल्स सब फिर से डालना होगा नेक्स्ट स्टेप में आपका अपना एक दो-तीन महीने पुराना बिजली का बिल आपको अपलोड करना होगा

फिर अपनी लोकेशन अपडेट करनी होगी जहां पर सोलर पैनल लगवाना है और लास्ट स्टेप में आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स डालनी होगी जिसमें सब्सिडी का अमाउंट आएगा इसके बेसिस पे आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और आपको आपकी ईमेल पे गवर्नमेंट से एक्नॉलेजमेंट आ जाएगा

इसके बाद आपकी साइट की फीजिबिलिटी स्टडी की जाएगी फीजिबिलिटी के बाद कहीं जाकर आपका सोलर पैनल लगेगा सो ये प्रोसेस काफी लंबा हो सकता है।

यहां पर एक बहुत बड़ी वार्निंग आपके लिए है स्कीम लॉन्च हुई है बहुत सारी डुप्लीकेट वेबसाइट्स भी इसकी बन गई है सो आप ध्यान से अप्लाई करिये क्योंकि हो सकता है आप जब उस वेबसाइट पे क्लिक करें आपके साथ स्कैम हो जाए।

इसेभी पढ़िए – ए.सी, हीटर ,पंप सब चलाओ रात-दिन इस सबसे एडवांस सिस्टम से!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?