PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana से सभी परिवारों की सालाना 18000 हजार रुपये की होगी बचत!

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana :

भारत सरकार की ओर से हाल में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana शुरूआत की गई थी. जोकि घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने वाली एक योजना है. इस योजना के तहत अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

इस योजना का मुख्य उदेश यादा से ज्‍यादा लोगों में जागरूकता को बढ़ाना है. ये नयी योजना देश में एक करोड़ परिवारों को Muft Bijli उपलब्ध कराएगी, जो छत पर solar electricity panel लगाने का विकल्प चुनेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोग इस Solar Panel का आसानी से उपयोग कर सकेंगे. इसका लक्ष्य देश में एक करोड़ परिवारों को Muft Bijli देने का है. इसके तहत हर महीने 300 Unit Muft Bijli पा सकेंगे.

योजना से होगी लोगों की बचत

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana से एक साल में करीब 15 हजार से अधिक रुपये की बचत होने का अनुमान है. हर महीने 300 यूनिट तक की बिजली खपत वाले परिवार को 3kw Solar Panel लगवाना होगा।

इससे एक परिवार अपनी जरूरत की बिजली खुद ही पैदा कर सकेगी, हालांकि छूट सिर्फ 300 यूनिट तक के लिए ही होगी. इससे आपको बिजली बिल से छुटकारा मिल जायेगा।

अगर उपभोक्ताा हर महीने सिर्फ 300 यूनिट बिजली का ही उपयोग करता है तो वह अपने मासिक बिल पर 1,800 रुपये के आसपास बचा पाएगा. इसके अलावा अपनी बिजली की लागत को कम करने के बाद सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली को बेचा भी जा सकेगा.

सरकार भी दे रही छूट

इस पहल के अंतर्गत 2 और 3 Kilowatt क्षमता वाले Solar System के लिए सिस्टम की लागत पर तकरीबन 40% अतिरिक्त Subsidy दी जा रही है. वहीं, 2 Kilowatt क्षमता तक के सिस्टम के लिए सौर इकाई की लागत की 60% राशि तक दी जा रही है.

सब्सिडी पर 3 Kilowatt क्षमता की ही सीमा है. वर्तमान बेंचमार्क दरों के मुताबिक 1kw Solar System पर 30,000 रुपए, 2kw Solar System पर 60,000 रुपये और 3kw Solar System या अधिक पर 78,000 रुपये की Subsidy मिलने की बात बताई जा रही है.

सोलर यूनिट के फाइनेंस के लिए इस्‍तेमाल किए गए लोन पर 610 रुपये की EMI कटने के बाद भी बचत लगभग 1,265 रुपये प्रति माह या लगभग 15,000 रुपये सालाना की दर से होगी.

इसेभी पढ़िए – आप आधे से भी कम दाम में लगवा सकते है अपने घर पर सोलर पैनल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car