PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए है यह फॉर्म पात्रता, जाने पूरी जानकारी!

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Suryoday Yojana या फिर PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में क्या-क्या पात्रता एं रखी गई है कौन-कौन व्यक्ति अप्लाई कर सकता है, यह सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है।

यह आर्टिकल आपको जरूर पड़ना चाहिए इस योजना में आवेदन करने से पहले, या फिर कहीं पर भी अप्लाई कराएंगे तो कुछ ना कुछ आपका खर्चा हो जाएगा इससे अच्छा है कि आप पहले इस आर्टिकल को पड़ लो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कि आप इस योजना के लिए पात्रता (Eligibility) है या नहीं आपको आवेदन करना भी चाहिए या नहीं तो चलिए जानते हैं सब कुछ इस आर्टिकल में।

PM Surya Ghar Yojana Form Eligibility (पीएम सूर्य घर योजना फॉर्म पात्रता)

सबसे पहला पॉइंट आपकी जो इनकम income है आपके पूरे परिवार की जो सालाना आय है वह 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, इसका एक साफ-साफ मतलब यह भी है कि आपके घर में कोई सरकारी कर्मचारी Government employee नहीं होना चाहिए।

दूसरी यहां पर आपकी जो छत है वह कम से कम 300 स्क्वा फीट की होनी चाहिए अगर आप इस योजना में आवेदन करते हैं और अगर आपके घर पर भी आप चाहते हैं कि Solar Panel लगे तो आपकी छत कम से कम इतनी होनी चाहिए।

आपका घर हमारे मुताबित से पक्का भी यहां पर मांगा जाएगा कच्चे मकान पर ये शायद आवेदन नहीं हो पाएगा तो यह भी आपको यहां पर ध्यान रखना चाहिए।

अगला पॉइंट यहां पर ये है कि आपका जो बिजली Bijli का खर्चा है वो प्रत्येक महीने का 300 Unit से ज्यादा नहीं होना चाहिए जिन घरों के खर्चे 300 यूनिट से ज्यादा है

हर महीने के यानी आपके घर का बिल अगर हर महीने का बिल 300 यूनिट से ज्यादा आ रहा है तो आप इस योजना के लिए पात्रता Eligibility नहीं है। शायद आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

सबसे जरुरी पॉइंट है वो यहां पर यह है कि आपका बिजली बिल होना चाहिए यानी आपके घर में बिजली का कनेक्शन (electrical connection) होना चाहिए, यदि आपके घर में electrical connection नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

इस योजना में आवेदन करने का जो नियम है वही बिजली का ही है बिना बिजली के बिल तो यह form भी नहीं भरे जा रहे हैं बिजली के बिल के ऊपर जो के नंबर लिखे होते हैं उसी से यह फॉर्म भरे जा रहे हैं।

पर ये जरूरी नहीं है कि जो लोग जिले में इन चारों क्राइटेरिया (all four criteria) को फुलफिल Fulfill करते उन्ही सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिल जायेगा ऐसे बिलकुल नहीं है

इस योजना में एक निश्चित आंकड़ा है कि इतने लोगों को यह लाभ दिया जाने वाला है यानि जो लोगों लकी होंगे उनका नंबर इस योजना में लग जायेगा और इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

जैसे पूरे राजस्थान की बात करें तो 5 लाख परिवारों को यह लाभ दिया जाएगा तो अलग-अलग जिलों में अलग-अलग ये डिवाइड किया गया कुछ जिलों में 300 लोगों को मिलेगा 300 परिवारों को मिलेगा।

बताया जा रहा है कि गरीब लोगों की छतों पर यह सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इस PM Surya Ghar Yojana का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो गरीब रेखा में आते है।

जरुरी सुचना –

देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे काफी लोगों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – ₹78000 सब्सिडी, 7% पर गारंटी फ्री लोन, जबरदस्त है मोदी सरकार की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car