महीने के 50000 रूपए बचाये, Patanjali 5kw Solar System को लगाएं, बना देगा आपको मालामाल!

Patanjali 5kw Solar System

महीने के 50000 रूपए के बचत में लगवा सकते है 5 Kw Solar System, आज के समय प्रतिदिन विद्युत उपकरणों का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता है ऐसे में बिजली का बिल भी भर भर के आता है।

यदि आप भी अपने घर में गीजर एवं एयर कंडीशनर जैसे उपकरण चलाते है और इनका बिजली का बिल आसमान छूने लगता है और इसी बिजली के बिल से आप छुटकारा पाना चाहते है तो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप Patanjali 5kw Solar System को अपने घर पर लगा सकते हैं, इस आर्टिकल में हम इसी Patanjali 5kw solar system के कीमत के बारेमे बताने वाले है, इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

यदि आप अपने घर पर बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो प्रतिदिन का लोड 22 unit से लेकर 25 unit का रहता है ऐसे में आप Patanjali 5kw solar system लगवा सकते है।

इसके लिए आपको मौसम साफ होने पर रूप की उपस्थिति में 22 से 25 यूनिट का बिजली स्वयं निर्माण कर सकते हैं इसके लिए आपको उपभोक्ता आर्थिक बचत के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी हो जाती है।

सोलर पैनल पर लगे फोटो वोल्टिक के द्वारा ही सूर्य से ऊर्जा प्राप्त होती है जिसे विद्युत ऊर्जा का निर्माण होता है और यह दिष्ट धारा के रूप में निर्माण होती है किसी के साथ आप पतंजलि का मानो एवं poly crystal line solar panel का निर्माण घर पर लगा सकते हैं।

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल) विक्रय मूल्य कीमत प्रति वाट

  • 50 वाट 2,250 रुपये 45 रुपये
  • 75 वाट 3,375 रुपये 45 रुपये
  • 100 वाट 4,000 रुपये 40 रुपये
  • 150 वाट 6,000 रुपये 40 रुपये
  • 200 वाट 7,000 रुपये 35 रुपये
  • 250 वाट 8,750 रुपये 35 रुपये

पतंजलि 5 Kw मोनो PERC Solar Panel Ki Kimat बेहद ही कम जगह की जरूरत होती है, इस सोलर पैनल की कीमत 1,75,000 रूपये तक हो सकती है।इस Solar Panel की कीमत 1,75,000 रूपये तक हो सकती है।

पतंजलि 5Kw सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर बैटरी

इन बैटरियों में पतंजलि की 150 Ah की सोलर बैटरी कीमत 15000 रूपये और 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रूपये तक है। 5 Kilowatt Solar System में होने वाले खर्च के अलावा आय खर्च की बात करें तो यह 30 हजार रूपये तक हो सकता है,

5 Kw सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इन्वर्टर

पतंजलि 5 KVA offgrid solar inverter यह बेहद ही हाई क्षमता का इन्वर्टर है जो आसानी से 5 KVA तक का लोड संचालित कर सकता है। इस इन्वर्टर की कीमत 50 हजार रूपये तक होती है,

पतंजलि ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट | Patanjali Off Grid Solar Panel System Price – रु. 3,89,149

इसेभी पढ़िए – Solar Panel व Solar System क्या है? घर पर सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!