Patanjali 5 Kw Solar Panel : घर की बिजली करनी है फ्री, तो लगवाएं पतंजलि का 5Kw सोलर पैनल, बस इतने खर्च में!

Patanjali 5 Kw Solar Panel :

आजकल बिजली के बिलो में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खासकर जब हम रूम हीटर, गीजर, और एयर कंडीशनर जैसे हाई-वोल्टेज उपकरणों का उपयोग करते हैं,

यदि आप भी अपने बढ़ते बिजली बिल को कम करना चाहते है तो आप सोलर पैनल की और जा सकते है, तो आज हम आपको Patanjali 5 Kw Solar Panel लगवाने के खर्च के बारेमे बताने वाले है, इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके घर में रोजाना 22 से 25 यूनिट बिजली की खपत होती है, तो 5kw Solar System लगाना आपके लिए सही रहेगा। इस सिस्टम से अच्छी धूप मिलने पर इतनी ही यूनिट बिजली बनाई जा सकती है।

पतंजलि 5Kw सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि कंपनी के सोलर पैनल (Patanjali Company Solar Panel) में आपको दो प्रकार देखने को मिलते है। ऑनग्रिड और ऑफग्रिड। Ongird System की कुल लागत लगभग 2,42,000 रुपये होती है, जिसमें सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और अन्य जरूरी चीजें शामिल होती हैं।

Offgrid System थोड़ा महंगा होता है, इसकी कीमत करीब 3,75,000 रुपये होती है क्योंकि इसमें बैटरी बैकअप भी शामिल होता है। यह बैटरी आपको बिजली जाने की स्थिति में भी बिजली देता है,

सोलर पैनल का काम और वारंटी

पतंजलि के सोलर पैनल्स मोनो PERC और polycrystalline प्रकार के होते हैं। इन पैनल्स पर कंपनी 10 साल की उत्पाद वारंटी और 25 साल की प्रदर्शन वारंटी देती है, जिससे यह लंबे समय तक विश्वसनीयता बनाए रखते हैं।

सोलर पैनल और इन्वर्टर की कीमत

Mono PERC और polycrystalline। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये होती है, जबकि मोनो PERC पैनल की कीमत 1,75,000 रुपये तक हो सकती है। ये पैनल सूरज की रोशनी से ऊर्जा लेकर उसे बिजली में बदलते हैं।

पतंजलि का 5 KVA सोलर इन्वर्टर, जो ऑनग्रिड सिस्टम में उपयोग होता है, 62,000 रुपये का आता है। वहीं, ऑफग्रिड सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर 50,000 रुपये का है, जो ज्यादा बिजली उत्पादन के लिए MPPT तकनीक का इस्तेमाल करता है।

सरकारी सब्सिडी और बचत

भारत सरकार की ओर से सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी दी जाती है। 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आपको 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। इससे सोलर सिस्टम की कुल लागत कम हो जाती है,

इसेभी पढ़िए – अब लगवाओ TATA कंपनी का 3KW सोलर सिस्टम 60% तक की सब्सिडी पर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car