3kw Solar System
जैसे की सभी को पता ही है की आज के समय में ज्यादातर घरों में Solar System लगवाया जा रहा है. चाहे गांव हो या शहर अब हर जगह लोग बिजली के बिल से बचने के लिए Solar System लगवा रहे हैं.
ऐसे में सरकार भी आम भारतीय नागरिकों आर्थिक सहायता दे रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें तो अगर आप अपने घर में 3 किलोवाट (3kw) का Solar System लगवाते हैं. तो स्टेट सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाती है।
इस लेख से आप नए सब्सिडी कीमत के साथ 3kw Solar System लगवाने का खर्च की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना है।
3kw Solar System
यदि आपके घर में आने वाले बिजली के बिल में आप लोड की जानकारी में 400 से 400 यूनिट तक लोड देखते हैं, तो आप 3kw Solar System को लगा सकते हैं।
3kw Solar System के द्वारा सूर्य की उपस्थिति में प्रतिदिन लगभग 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। Solar System को लगाने से पहले आपको घर के बिजली लोड की जानकारी होनी जरुरी है।
सोलर सिस्टम में लगने वाले उपकरण
एक OnGrid Solar System में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, नेट-मीटर एवं अन्य छोटे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश से बिजली का उत्पादन करने का कार्य करते हैं।
off grid solar system में बिजली का backup रखने के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है, जबकि OnGrid Solar System में किसी भी प्रकार से बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है,
नए सब्सिडी कीमत के साथ 3kw Solar System लगवाने का खर्च
1 kilowatt solar system पर पहले 14,588 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती थी, अब सरकार द्वारा इस राशि को बढ़ा कर 18,000 रुपये कर दिया है।
नए अपडेट के अनुसार सरकार द्वारा 3 kilowatt क्षमता के solar system को लगाने पर 54,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
बिना सब्सिडी के 3 kilowatt solar system को लगाने में 1.80 लाख रुपये का खर्चा आता है इस योजना का लाभ प्राप्त कर के इसे 1.20-1.30 लाख रुपये में सोलर सिस्टम लगवा सकते है।
सोलर सिस्टम पर सब्सिडी का आवेदन
यदि आप अपने घर में 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं, एवं उसके लिए आप सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप केंद्र सरकार की सबसे लेटेस्ट सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का आवेदन कर सकते हैं।
इसेभी पढ़िए – आज के समय में कौन सा सोलर पैनल ज्यादा पावर देता है?