Nagpur Solar company Blast : नागपुर में Explosive बनाने वाली कंपनी में बड़ा विस्फोट, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत!

Nagpur Solar company Blast :

कई लोगों को पता ही होगा की हालही में हुए नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के धमाके में नौ लोगों की मौत हुई है। मौत हुई कर्मचारियों के परिजन काफी परेशान हैं। बड़ी संख्या में लोग फैक्ट्री के बाहर मौजूद हैं और अपने अपने परिजनों की सलामती की दुआ मांग रहे थे।

देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर जताया दुख

आपको बता देखी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है। और बताया की यह एक कंपनी है, जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। इसके अलावा आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देगी।’ (The Maharashtra government has announced ₹5 lakh compensation to the family members of the deceased)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी का बयान आया सामने

सौर उपकरण बनाने वाली कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा, की उन्हें ‘घटना की सूचना सुबह करीब नौ बजे मिली। सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।’

6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार, यह विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की ‘कास्ट बूस्टर’ इकाई में हुआ।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबित इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब विस्फोटकों को पैक करने का काम किया जा रहा था।

इसेभी पढ़िए – सरकार किस योजना के तहत दे रही है सब्सिडी, अपने घर पर लगाए सोलर पैनल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car