Multibagger Power Stocks के लिए गुड न्यूज ; कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट्स के ठेके, 6 महीने में 230% रिटर्न!

Multibagger Power Stocks :

वर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) को मंगलवार (30 अप्रैल) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक,

मल्टीबैगर पावर कंपनी को कुल 74.30 मेगावाट की सोलर एनर्जी (Solar Energy) प्रोजेक्ट्स बनवाने के लिए नए ठेके दिए गए है। यह मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Power Stocks) है. मंगलवार को शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KPI Green Energy Order Details

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने कहा,केपीआई ग्रीन को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन के लिए कुल 74.30 मेगावाट के नए ठेके मिले हैं.

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियां सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड और केपार्क सनबीट प्राइवेट लिमिटेड ठेकों की शर्तों के अनुसार प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगी.

KPI Green Energy Share Price Performance

मल्टीबैगर पावर स्टॉक का 52 वीक हाई 2,109.25 और लो 312.86 है. पावर कंपनी का मार्केट कैप 10,902.11 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी गिरा था।

जबकि एक महीने में 19 फीसदी, 3 महीने में 64 फीसदी और इस साल अब तक 90 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में स्टॉक ने 230 फीसदी और एक साल में 436 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – 9,626.3 करोड़ का ऑर्डर! Multibagger रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी क्षेत्र में मारी एंट्री! जानें ज़रूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car