मोबाइल से भी कम किस्तों पर लगाओं सोलर How to Install Solar Panel on EMI?

How to Install Solar Panel on EMI?

यदि आप लोग भी सोलर पैनल्स लगवा के अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल कम करना चाहते हैं लेकिन आपके पास में इतना पैसा नहीं है कि Solar System को लगवाने के लिए एक बारी में ही सारा पैसा दे सके,

तो आप लोगों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है खुशखबरी यह है कि अब आप लोग Solar Panel को EMI के ऊपर भी लगवा सकते हो। Normally Solar Panels को EMI पर लगवाना काफी मुश्किल का काम होता है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि बैंक्स आसानी से लोन नहीं देते हैं और बैंक्स अगर लोन देते भी है तो उसके लिए कुछ ना कुछ कॉलेटरल (collateral) यानी कि हमें कुछ ना कुछ गिरवी रखना पड़ता है।

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसा आसान तरीके के बारेमे बताने वाले है, जिसको अपनाकर आप अपने घर दुकान पर Solar Panel लगवा सकते हैं। तो चलिए जानते है इस आसान तरीके के बारेमे।

कोनसा है लोन

सोलर के लिए अगर आप लोन लेने जाओगे किसी बैंक के अंदर तो उनको एक बार तो पता ही नहीं होगा कि सोलर के लिए कुछ लोन होता भी है या फिर नहीं,

और वो अगर आपको लोन देंगे तो उसके लिए कुछ ना कुछ collateral यानी कि कुछ ना कुछ वो गिरवी आपसे जरूर रखवाएंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप Solar Panel को भी बहुत ही आसानी से EMI के ऊपर लगवा सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि solar trader ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक बहुत ही सिंपल प्रोसेस को बनाया है और इस प्रोसेस के अंदर आप जो लोन लेंगे ये 100% डिजिटली होने वाला है यानी कि कोई भी पेपर वर्क नहीं रहेगा और ये जो लोन है ये आपको without collateral यानी कि बिना कुछ ग्रीवे रखे हुए आपको मिलेगा।

और ये Loan आपको को 12 महीने से लेकर 60 महीने की EMI option के साथ में मिलता है interest रेट की बात करें तो ये 8.99% फ्लैट से स्टार्ट होती है और कस्टमर के Cibil Score के अकॉर्डिंग ही डिसाइड होती है।

EMI कैलकुलेशन EMI calculation

5kw Solar System को लगवाने का जो टोटल खर्चा है ओ आज के समय में वो आता है करीबन ₹3 लाख अब ये जो खर्चा है ये कहीं पर ज्यादा भी हो सकता है कहीं पर कम भी भी।

यदि आप 5kw Solar System लगवाना चाहते है तो आपको बता देकि आपको 80% तक का लोन मिल जायेगा। यानि पैसे में बात करे तो यह 2 लाख 40 हजार रुपये है।

अब बात करते है Down Payment की तो आपको 60000 हजार रुपये देने होंगे। प्रोसेसिंग फी की बात करें जो कि 2 से 3% पर के आसपास होती है। नॉर्मली तो करीबन ₹ 6000 के आसपास हमें प्रोसेसिंग फी यहां पर देनी पड़ेगी

सब्सिडी की बात करें तो ये सब्सिडी करीबन 58000 के आसपास हमें 5kw System पर सब्सिडी मिल जाती है अब commercial project के ऊपर सब्सिडी नहीं मिलेगी सब्सिडी सिर्फ और सिर्फ डोमेस्टिक प्रोजेक्ट के ऊपर ही मिलेगी।

अगर आप Subsidy to solar system के साथ में लगवा हैं तो आपकी जेब से सिर्फ और सिर्फ 8000 हजार ही लगेंगे और आपके घर पे Solar System लग जाएगा।

अगर आप System without subsidy लगवाती हैं तो आपको करीबन ₹ 66000 खर्च करने होंगे फिर आपके यहां पर Solar System लग जाएगा।

सोलर पैनल लगवाने में कितनी EMI पड़ेगी।

अब EMI की बात करें तो यहां पर मान लीजिये 8.99% फ्लैट के ऊपर 5 साल का मैं यहां पर टेन ओवर लेके चलता हूं आप टेन ओवर को 4 साल भी कर सकते हैं 3 साल भी कर सकते हैं लेकिन मैं मैक्सिमम 5 साल यहां पर मान के चलता हूं।

तो EMI आने वाली है वो 5800 रुपये प्रति माह की। और 5kw Solar System महीने की 5000 से 6000 हजार रुपये की वैसे भी जो Electricity है उसको सेव कर देता है तो हमारी यहां पर जितनी Electricity की सेविंग होती है उतने रुपए की ही हमें यहां पर ईएमआई पे करनी पड़ेगी।

इसेभी पढ़िए – घर में कितना बड़ा सोलर प्लांट लगवाएं और कितना आएगा टोटल खर्च जाने!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?