Luminous Solar : अब लगवाएं भारत का सबसे एडवांस्ड Luminous सोलर, जानिए सब्सिडी व कीमत!

Luminous Solar :

बढ़ते एनर्जी के उपयोग के लिए बिजली जनरेट करने के लिए सोलर सिस्टम का बड़ेहि तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण में प्रदूषण भी कम होता है।

सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली पैदा करने के प्रोसेस से पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं पहुँचता है। गर आपको भी अपने घर के भारी बिजली के बिलों से राहत पानी है तो आप भी ल्यूमिनस का 6kW का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Luminous पावर टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड भारत की एक जानी मानी कंपनी है। जोकि इलेक्ट्रिकल और सोलर इक्विपमेंट बनाती और बेचती है।इस कंपनी के सोलर इक्विपमेंट अपनी रिलायबिलिटी के लिए जाने जाते हैं।

यदि आप अपने घर या ऑफिस के लिए 6 Kilowatt Ka Solar System Intall करने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको सोलर पैनल, एक सोलर इन्वर्टर और कई छोटे इक्विपमेंट की ज़रुरत पड़ेगी।

ल्यूमिनस 6kW सोलर पैनल की कीमत

एक Solar System में पावर प्रोडक्शन के लिए Solar panel का उपयोग किया जाता है। ये पैनल डायरेक्ट करंट में बिजली का प्रोडक्शन करते हैं जिसे बैटरी में स्टोर किया जा सकता है और इन्वर्टर के माध्यम से अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट किया जा सकता है।

  • Luminous 6kW Polycrystalline Solar Panel की कीमत ₹250,000 तक जा सकती है।
  • Luminous Mono PERC Half-Cut Solar Panel की कीमत ₹300,000 रुपये तक जा सकती है।

ल्यूमिनस 6kW सोलर इन्वर्टर की कीमत Luminous 6kw Solar Inverter Ki Kimat

ल्यूमिनस PWM और MPPT दोनों टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कई वैरायटी में कई प्रकार के सोलर इनवर्टर आपको देखने को मिल जाते है। आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते है।

ल्यूमिनस सोलरवर्टर प्रो पीसीयू 7.5 KVA/96V

ल्यूमिनस वेबसाइट पर इस सोलरवर्टर प्रो पीसीयू 7.5 KVA/96V की ऑफिसियल कीमत ₹150,000 है और ल्यूमिनस इसपर 2 साल की वारंटी भी ऑफर करता है।

लुमिनस सोलर बैटरियों की कीमत Luminous Solar Battery Ki Kimat

इस सोलर सिस्टम में लगे इन्वर्टर को 8 बैटरियों से जोड़ा जा सकता है। आप अपने सौर मंडल में 100Ah या 150Ah की सोलर बैटरी इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • 100Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 है।
  • 150Ah ल्यूमिनस बैटरी की कीमत लगभग ₹20,000 है।

ल्यूमिनस 6kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की कीमत जानिए

आप अपनी पसंद के अनुसार इस सिस्टम में सोलर बैटरियां भी कनेक्ट कर सकते हैं। ल्यूमिनस 6kW Solar System इंस्टॉल करने में ₹4,00,000 से ₹5,00,000 के बीच खर्च हो सकता है।

इसेभी पढ़िए – PM Surya Ghar Yojana के तीसरे टर्म की शुरुवात,जल्द उठाये ऐसे लाभ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?