Solar System : बिजली बिल से पाए हमेशा के लिए छुटकारा, लगवाएं ये सोलर सिस्टम, देगा मुफ्त बिजली!

Solar System :

यदि आप भी भारी भरकम बिजली बिल से परेशान हो गए है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना बिजली का बिल तो कम ही कर सकते हैं

इसकी मदद से आप अपने घर के एयर कंडीशनर (AC), समरसेबल पानी की मोटर और भी घर के सभी उपकरण जैसे फ्रिज, एलईडी टीवी चला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम बात कर रहे हैं सोलर पैनल सिस्टम की. यदि आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा लेते है तो आप बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते है। तो आज हम Luminous के 5kw Solar System को लगवाने के खर्चे के बारे में डिटेल में बताएंगे.

एक दिन में बनाता 20 से 25 यूनिट

जैसे की सभी को पता ही है की Luminous कंपनी बहुत ही जानी-मानी कंपनी है. जो सोलर के अलावा अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी बनाते हैं. अगर आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं

तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि 5kw Solar System एक दिन में कितनी बिजली बनाता है. 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में 20 से 25 Unit बिजली ही बना सकता है.

अगर आप PWM Technology Solar Inverter लेते हैं तो आप Polycrystalline technology solar panels ले सकते हैं. इस Solar Panel Price 1.5 लाख रुपये है.

वहीं अगर आप MPPT Technology’s Solar Inverters लेते हैं तो आप Mono Perc Half टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं. जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये है.

Luminous 5Kw सोलर सिस्टम का कितना आएगा खर्च

अगर आपका बजट कम है तो आप PWM Technology’s Solar Inverters लेकर और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेकर अपना सिस्टम तैयार कर सकते हैं जो कि आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा जिसका खर्च कुछ इस प्रकार है.

PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर आपको 45 हजार रुपये का पड़ेगा. 4 X 100Ah की सोलर बैटरी 40000 रुपये, 5Kw के सोलर पैनल की कीमत 1.5 लाख रुपये, एक्सट्रा खर्चा 25 हजार रुपये यानी कुल मिलाकर आपको 2.60 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

इसेभी पढ़िए – अब घर-घर लगेंगे सोलर पैनल, 400₹ में लगाए सोलर पेनल, जल्द उठाये यहाँ से लाभ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car