Solar Panel
आज हम आपको बताने वाले है की क्या किस्तों पर Solar Panel लगवाया जा सकता है? तो आपको बता देकि जी ही आप किस्तों पर Solar Panel लगवाएं जा सकते है।
हमारे देश में बहुत से परिवार ऐसे हैं जिनके घर में आमदनी बहुत कम होती है और वो सोलर पैनल का पैसा एक साथ नहीं चुका पाते हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे क़िस्त पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे।
किस्तों में Solar Panel खरीदने के लिए कई सारे रास्ते हैं पर हम आपको सिर्फ दो रास्ते बताने वाले है जो आसान भी है और आपके लिए सुविधाजनक भी। तो चलिए जानते है।
किस्तों में Solar Panel कैसे खरीदें?
किस्तों पर सोलर पैनल खरीदना आपको बहुत ही आसान लगता है लेकिन इसमें हमें कुछ एक्स्ट्रा पैसा भी देना होते है। क्योंकि जो कंपनी आपको Solar Panel किस्तों में देती है वो उन किस्तों पर कुछ परसेंट का चार्ज लगता है।
सोलर डीलर से बात करके EMI बनवाएं
यदि आपको किस्तों पर Solar Panel लेना है तो आप अपने नजदीकी सोलर डीलर (Solar Dealer) से बात कर सकते है। उन्हें कुछ जरूरी कागजात देने होंगे और फिर आपको EMI पर सोलर दे देंगे।
लेकिन EMI बनवाते समय ब्याज के ऊपर जरूर ध्यान दें क्यूंकि आपको यह पता होना जरुरी है कि कितने महीने का EMI में एक्स्ट्रा कितना ब्याज देना पड़ता पड़ रहा है।
क्रेडिट कार्ड से किस्तों में सोलर पैनल खरीदें
यदि आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो फिर सोलर पैनल ही नहीं बल्कि अन्य कई सारे सामान किस्तों में खरीद सकते हैं। और महीने दर महीने धीरे-धीरे करके पैसे चुका सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से किस्तों में Solar Panel खरीदने के लिए आप कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि से ऑनलाइन Solar Panel इनवर्टर एवं बैटरी खरीद सकते है।
अमेजॉन से किस्तों में सोलर पैनल कैसे खरीदें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Amazon App को ओपन कर लेना है।
- अब कितना वाट का Solar Panel चाहिए उसे सर्च करें।
- अब EMI ऑप्शन पर क्लिक करें ये देखने के लिए की आप इस Solar के लिए कितने महीने तक का EMI बना सकते हैं और उस पर कितना चार्ज देना होगा।
- अब अलग-अलग बैंकों का Credit Card का ऑप्शन दिखेगा आपके पास जिस भी बैंक का Credit Card है उसके ऊपर क्लिक करें।
- यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का Credit Card है तो आप उसके ऊपर क्लिक करे और देखेंगे की आप तीन महीना से लेकर 12 महीने तक का EMI बना सकते हैं।
- और उस पर आपको ब्याज के रूप में कुल पैसे पर 15% से लेकर 16.5% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
- अब एक बार बैक बटन दबाए और Solar Panel को बुक करने के लिए Buy Now का बटन प्रेस करें।
- अब अपना पता चुने की आप कौन से एड्रेस पर पैनल को मांगाना चाहते हैं।
- अब पेमेंट करने के लिए “क्रेडिट या डेबिट कार्ड” इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे चुने और फिर “कार्ड का विवरण एंटर करें” के हरे लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद जैसे सबसे ऊपर अपना नाम, फिर क्रेडिट कार्ड का नंबर, फिर एक्सपायरी डेट में एक्सपायरी महीना एवं साल दर्ज करने के बाद नीचे “कार्ड का विवरण एंटर करें”
- अब आपके क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें।
इसेभी पढ़िए – आपके घर में चोर तो क्या कोई परिंदा भी पैर नहीं मार सकता!