Solar System Subsidy : क्या किराये के घर में सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी मिलेगी? ये रहे नियम!

Solar System Subsidy :

जिनके पास अपना घर है, उनके लिए Soalr Panel लगवाना बहुत ही आसान है। वे अपनी छत पर Soalr Panel लगवा सकते है। और स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करते हुए निवेश पर शानदार रिटर्न भी ले सकते हैं।

पर जो लोग पार्टमेंट परिसर या किराये के घर में रहते हैं, उनके लिए Solar Panel लगवाना बहुत ही आसान नहीं होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप किराय के मकान रहते है और आप Soalr Panel लगवाना चाहते है या फिर Solar System पर Subsidy का लाभ लेना चाहते है तो क्या आप सब्सिडी ले सकते है या नहीं सभी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है।

अगर आप किराय के मकान में Soalr Panel लगवाना चाहते है तो आप लगवा सकते है, किराय के मकान पर Soalr Panel लगवाने के लिए सबसे पहले अपने मकान मालिक पूछना होगा तभी जाकर Soalr Panel लगवाएं।

पोर्टेबल सौर पैनल प्रणाली ही लगवाएं।

आपको बता देकि किराय के मकान पर पोर्टेबल सौर पैनल (Portable Solar Panel) ही लगवाएं। ये प्रणालियाँ आम तौर पर 100-300 वाट के बीच रेटेड होती हैं और प्रति दिन 0.3 kWh और 1.5 kWh के बीच बिजली उत्पन्न करती हैं।

पोर्टेबल सोलर सिस्टम के फायदे

Portable Solar System का एक फायदा यह है कि यह बैटरी स्टोरेज के साथ आते हैं, या आसानी से कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप दिन के किसी भी समय बिजली का उपयोग कर सकेंगे।

एक और फायदा यह है कि इनमें से कुछ छोटी सौर ऊर्जा प्रणालियाँ 30% संघीय कर क्रेडिट के लिए भी योग्य हैं , जो आपकी खरीद की लागत को काफी कम कर देगी।

क्या किराय के मकान पर सोलर सिस्टम पर सब्सिडी ले सकते है?

क्या किराय के मकान पर Solar System पर सब्सिडी ले सकते है? तो आपको बता देकि आप यदि किराय के मकान में रहते है तो आप Solar Panel पर Subsidy का लाभ नहीं ले सकते है।

इसेभी पढ़िए – आपको सोलर सिस्टम लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी, ऐसे करे पता!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?