Solar Fencing Yojana :जाने क्या है सोलर फेंसिंग योजना, मुख्यमंत्री ने किया आदेश जारी!

Solar Fencing Yojana :

यदि आप एक किसान है तो आपको पता ही होगा की आवारा पशुओं से काफी नुक़सान होता है। जिसकी वजह से किसानो को अच्छी फसल नहीं होती है। और उनके आमदानी में गिरावट आ जाती है।

जिससे उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुई भारत सरकार ने किसानो के लिए नई योजना की शुरुवात की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसका नाम है Solar fencing Yojana किसानों की मेहनत से उपजाई जाने वाली फसलों की सुरक्षा के लिए इस योजना की शुरुवात की है।

22 दिसंबर से हुई कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को खेत सुरक्षा योजना Solar fencing Yojana को लागू करने की घोषणा की है। उस बैठक में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Solar Fencing के लिए तैयार की जाएगी योजना

मुख्यमंत्री ने निराश्रित पशुओं, जंगली जानवरों से कृषि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसानों को सोलर फेंसिग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुवात की है।

किसानों की फसलों को नुक़सान होने की सूचना मिलती रहती है। इसके स्थाई समाधान के लिए हमें किसानों को सोलर फेंसिंग के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

सोलर पॉवर्ड फेंसिंग से जानवरों को नहीं होगा नुकसान (Solar Scheme for Farmers)

Solar Power के बाड़े से फसल बचाने के पीछे मक़सद ये है कि इससे खेतों के क़रीब आने वाले निराश्रित गोवंशों का भी नुक़सान नहीं होगा. इसे छूने कर पशुओं को सिर्फ मामूली करेंट लगेगा.

बता दें कि खेतों के किनारे नुकीले तार के बाड़े और इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाना पहले से ही प्रतिबंधित है. इन दोनों फेंसिंग में पशुओं को भारी नुकसान होता है. इलेक्ट्रिक फेंसिंग में बिजली का झटका लगने से कई पशुओं की मौत हो जाती है.

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको govt की ऑफिसियल वेब साइट पर जाना होगा। और इस योजना के बारेमे सभी जानकारी जान सकेंगे।

आपको बता देकि इस योजना की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही आपको यह योजना देखने को मिलेगी।

जरुरी सूचना – देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – अगर महीने में 300 यूनिट खर्च होती है, तो लगवाना होगा यह सोलर पैनल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car