क्या है यह Solar Combo Package, जाने इसके बारेमे सभी जानकारी!

Solar Combo Package

आपको बता देकि कुछ कंपनियों की तरफ से 1000+ रूपए की शुरूआती किस्तों में Solar System (Solar Combo Package) कम कीमत में Solar Combo Package दिए जा रहे है।

इस पैकेज में आपको सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी उपलब्ध की जाती है। जिससे लाभ उठाकर आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते है। घरों का सामान्य लोड चला सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस Solar System का प्रयोग कर घरों में बिजली का उत्पादन करने पर आप बिजली के भारी बिल से छुटकारा पा सकते है। बिजली बनाने की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल है।

अधिकांश लोग Solar System को इसलिए नहीं लगाते हैं क्योंकि इनमें ज्यादा खर्च हो सकता है। इको-फ़्रेंडली ऊर्जा उपकरण बनाने वाली Genus के कॉम्बो पैक से उपभोक्ता कम कीमत में सोलर सिस्टम लगवा सकते है।

Genus Solar Combo Package में क्या है

Genus Solar Solution (Surja L 875 with 150 AH) की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 25,000 रुपये है।

इस पैकेज में आपको Surja L Solar UPS, 150 Ah Tall Tubular Battery, 165Watt Solar Panel मिल जाते है। इस में आप 600 वाट तक के लोड को चलाया जा सकता है।

सुरजा L 875 का pure Sine wave तकनीक से बना हुआ इंवर्टर/UPS दिए जा रहे है। एवं पावर बैकअप के लिए 150 Ah की ट्यूबलर बैटरी दी गई है। कॉम्बो पैकेज में दिए जाने वाले उपकरणों को अलग-अलग खरीदे तो उसे यह 40,000 रुपये का मिलेगा।

इस कॉम्बो पैकेज में आपको इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी दी जाती है। 1231 रुपये की EMI पर इसे आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आप खरीदना चाहते है तो जल्द खरीद ले।

Luminous Solar Combo Package में क्या है

पावर एवं सोलर ऊर्जा उपकरणों का विनिर्माण एवं विक्रय करने वाली Luminous एक जानी मानीं कंपनी है। यदि आप इस ल्यूमिनस के सोलर पैकेज को खरीदना चाहते है तो आपको यह जानकारी जानना चाहिए।

Luminous के इस सोलर कॉम्बो की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 35,000 रुपये है। इसे 1550 रुपये की EMI पर खरीदा सकते है।

इस कॉम्बो पैक में NXG 1400 एक Inverter, LPTT 12150H Battery की एक बैटरी एवं 165 वाट के दो Solar Panel मिल जाते है।

Luminous NXG 1400 Inverter 1100 VA क्षमता का इंवर्टर है। इस पर 750 वाट से 800 वाट तक के लोड को आसानी से चलाया जा सकता है, इसमें PWM तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर होते हैं जिनकी रेटिंग 40 Amp है।

इस सोलर पैकेज में इंवर्टर की कीमत आपको 10 से 12 हजार रुपये है। इस Solar Package को पूरा करने के लिए आपको इसकी क्षमता के अनुसार वाले अतिरित Solar Panel खरीदने पड़ सकते हैं।

किस्तों पर सोलर सिस्टम कैसे खरीदें

Genus Solar Combo Pack को 2 साल के लिए प्रति माह 1231 रुपये की किस्त पर खरीदा जा सकता है। Luminous Inverter Battery Combo Pack में 1550 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।

इसेभी पढ़िए – कम कीमत पर लगवाएं Waaree Solar Panel जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car