Solar System Ka Kharch : क्या आप लगाना चाहते हैं घर में सोलर सिस्टम, यहां जानिए कितना होगा खर्च!

Solar System Ka Kharch :

यदि आप भी बिजली बिल को लेकर परेशान है और बढ़ता प्रदूषण भी आपकी टेंशन बढ़ती जा रही है तो आपके लिए सोलर एनर्जी (solar energy) सबसे अच्छा विकल्प है।

हालांकि आज भी लोग ये नहीं जानते है Solar Panel Ka Kharch कितना है और उनकी जरूरत के लिए कितना बड़ा सिस्टम काफी होगा. इसी की जानकारी इस आर्टिकलमें दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर एनर्जी सिस्टम में क्या क्या है शामिल

अक्सर लोग सोलर पैनल को ही सोलर एनर्जी सिस्टम मान लेतें हैं, क्योंकि पहली नजर में लोगों को यही दिखाई पड़ता है. लूम सोलर के मुताबिक Solar Energy System में 4 हिस्से होते हैं.

इसमें सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, पैनल स्टैंड होता हैं. वहीं इन सभी को जोड़ने के लिए जरूरी सहायक सामान की भी जरूरत होती है. वहीं अगर पूरे सिस्टम की बात करें तो ये दो तरह के होते हैं. Off Grid Solar System जिसमें सोलर पैनल के साथ बैटरी होती है.

एक किलोवॉट सिस्टम की क्षमता

1kw Solar System 2-3 बीएचके घरों के लिए बेस्ट है। लूम सोलर की माने तो इतनी क्षमता का सोलर सिस्टम दिन के समय में 4 से 6 यूनिट तक बिजली उत्पन्न कर सकता है. जो एक सामान्य घर को सामान्य खपत पर 8-10 घंटे की बिजली सप्लाई कर सकता है.

या फिर 3 पंखों, एक फ्रिज, एक टीवी, 4 से 5 लाइट्स को 3-4 घंटे तक लगातार चलाने में समर्थ है. आप अपने घर में पावर सप्लाई और दरों के आधार पर Off Grid या On Grid System का चुनाव कर सकते हैं.

कितनी होगी सिस्टम की लागत

1kw Off grid Solar System Ki Kimat 1 लाख रुपये का लगेगा. वहीं On Grid System करीब 60 हजार रुपये का पड़ेगा. हाइब्रिड सिस्टम के लिए करीब एक लाख 5 हजार रुपये देने होंगे.

ब्लॉग के मुताबिक सोलर पैनल सिस्टम की कीमतों में उतार-चढ़ाव आ सकता है और ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं. जैसे 1kw Solar Panel Ki Kimat 32 हजार से 44 हजार के बीच हो सकती है.

इसके अलावा सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर चार्जर कंट्रोलर, पैनल स्टैंड, बिजली गिरने से बचाव के उपाय, वायरिंग, अर्थिंग किट के साथ साथ सोलर पैनल लगाने का शुल्क भी इसमें जुड़ता है.

1kw के लिए शुल्क 7 हजार रुपये बताया गया है. अगर आप खुद ये काम कर सकें तो आपको सिर्फ उपकरणों की कीमत चुकानी होगी. वहीं प्रोफेश्नल सर्विस के तहत सालाना मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जाता है जो कि 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट प्रति वर्ष तक हो सकता है.

इसेभी पढ़िए – 5kw Solar System लगवाने का खर्च, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
5 किलोवाट सोलर की कीमत 2024 में कितनी है? Havells 2kw Solar System लगवाने का खर्च, जाने पूरी जानकारी! 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा? Top 5 Solar कंपनी जिनके स्टॉक खरीद कर कमा सकते है बढ़िया मुनाफा! Navitas 2kw Solar Panel लगवाने का खर्चा !