ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है? What Is An Off Grid Solar System! जाने पूरी जानकारी!

What Is An Off Grid Solar System :

जैसे की सभी को पता ही होगा की सोलर सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं। On Grid Solar System, Hybrid Solar System और Off Grid Solar System। आज हम आपको इस आर्टिकल में Off Grid Solar System के बारेमें बताने वाले है।

क्या है ऑफग्रिड सोलर पावर प्लांट What is off grid solar power plant

आपको बता देकि Off Grid Solar यह Solar System Off Grid यानी बिना बिजली के कार्य करता है। इस सोलर का उस जगह काम आता है जहा बिजली नहीं होती है। या फिर ऐसे लोग जो सिर्फ सोलर से अपना सारा लोड चलाना चाहते हैं और बिजली का कनेक्शन नहीं लेना चाहते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑफग्रिड सोलर प्लांट कैसे काम करता है? How does an off grid solar plant work?

Off Grid Solar System पूरी तरह सोलर और बैट्री से चलने वाला Solar System है। दिन के समय जब सूर्य की रोशनी होती है यह Solar Panel से बनने वाली बिजली से लोड को चलाता है और बाकी बची सूर्य ऊर्जा की सहायता से बैट्री चार्ज करता है।

और बैट्री में संग्रहित की गई ऊर्जा की मदद से जसि दिन सूर्य की रोशनी नहीं होती है तब इस बैट्री से पूरा लोड चलाया जाता है। ऐसे में ऑफग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिये कि सोलर पैनल आपके लोड से कम से कम 30 प्रतिशत ज्यादा हो ताकि बैट्रियों को चार्ज होने के लिये पर्याप्त ऊर्जा मिल सके।

आपको बता देकि यदि आपके पास सोलर पैनल कम होंगे और लोड ज्यादा होगा तो वह सोलर के साथ बैट्री में संग्रहित की गई ऊर्जा को भी दिन में ही इस्तेमाल कर लेगा, जिससे आपको रात के समय बैकअप की समस्या आ सकती है।

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत Off grid solar system price

स्टैंडर्ड ऐसेसरीज के साथ आॅफग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत आमतौर पर छोटे सिस्टम के लिये 70 से 75 हजार रुपये प्रति किलोवाॅट और बड़े सिस्टम के लिये 55 हजार से 65 हजार प्रति किलोवाॅट तक हो सकती है।

इसेभी पढ़िए – Smarten 7 Kilowatt Solar System लगवाने का खर्चा, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
किरायदारों की मजे ही मजे, अब ख़रीदे यह Portable AC, जाने कीमत और फीचर्स! 15 हज़ार रुपये में लगवाए सोलर पैनल ? बिजली बिल आएगा ज़ीरो, जानिए ये स्कीम? Top 5 Solar AC, जाने सबसे अच्छे सोलर AC के बारेमे Tata के 5kw Solar Panel पैनल से क्या क्या चला सकते हैं?