Solar Share News : इस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर!

Solar Share News :

आपको बता देकी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Limited) ने 200MWAC (240MWp) ग्रिड-कनेक्टेड सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्रोजेक्ट के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया गया है।

इसकी जानकारी 2 मार्च को कंपनी को दी गई। ह प्रोजेक्ट गुजरात स्टेट एलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड State Electricity Corporation Limited (GSECL) सोलर पार्क खावड़ा (GSECL Stage 2) के अंदर शुरू किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KPI ग्रीन एनर्जी ने एक बयान में कहा ”देश को पर्यावरण के अनुकूल और सस्टेनेबल रिन्यूएबल एनर्जी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हमारी कंपनी के लिए वास्तव में सम्मान की बात है.

यह एग्रीमेंट 2025 तक 1000 MWp की क्षमता तक पहुंचने के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने के लिए हमारे अटूट समर्पण को दिखाता है.

ग्रीनशू ऑप्शन शामिल

A greenshoe option in the PPA शामिल है, जो 800 मेगावाट तक की अतिरिक्त क्षमता की अनुमति देता है, जो green energy standard का पालन करते हुए बढ़ती एनर्जी डिमांड को पूरा करने के लिए यह प्रोडेक्ट शुरू किया गया है।

इस प्रोजेक्ट से गुजरात के renewable energy portfolio में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है, जिससे सस्टेनेबल एनर्जी इनिशिएटिव Sustainable Energy Initiative में अग्रणी के रूप में राज्य की स्थिति और मजबूत होगी.

2 मार्च को कंपनी का शेयर company share 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 1,757 रुपये पर बंद हुआ. शेयर share का 52 वीक हाई 1,890 रुपये है.

  • किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुदकी रिसर्च जरूर कर ले।

इसेभी पढ़िए – इस Solar Share ने मचाया तहलका! कंपनी को मिला बड़ा पॉवर प्रोजेक्ट, जाने पूरी जानकरी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!