Kheti Business Idea :
जैसे की सभी को पता ही है की सौर ऊर्जा की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है, ऐसे में आपके पास यह सही समय है सौर ऊर्जा से घर बैठे पैसा कमाने के, सिर्फ आपके पास खेती जैसे बड़ी खाली जगह होनी चाहिए।
यदि आपके पास 1 एकड़ या फिर 2 एकड़ की जमीन खाली पड़ी है तो आप उस जमीन से लाखो रुपये की कमाई कर सकते है।
तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे खाली जनिम को किराय पर देकर कैसे पैसे कमा सकते है, तो चलिए जानते है।
क्या है फ्री सोलर पैनल योजना?
इस योजना में किसान अपने खेत के एक तिहाई हिस्से को सोलर पैनल लगाने के लिए किराए पर दे सकते हैं। इसके बदले निजी कंपनियां आपको एक लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किराया मिल जायेगा।
इस योजना में किसान को 25 साल के लिए कंपनी को अपने खेत किराये पर देने होंगे। इस दौरान कंपनी नियमित तौर पर उन्हें हर साल का पैसा देगी। वहीं 25 साल पूरे होने के बाद किसानों को कंपनियां 4 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से रुपए देंगी।
बिजली बेचकर भी कर सकते हैं कमाई
सोलर पैनल योजना ऐसे किसानों के लिए भी फायदेमंद है जिनकी जमीन बंजर है। वे जमीनों पर SOlar Panel लगाकर के सौर ऊर्जा से बिजली बना सकते हैं। और बानी हुई बिजली को आप
सरकारी व गैर सरकारी बिजली कंपनियों को बेचकर प्रतिमाह लाखो की कमाई कर सकते है। एक मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने में छह एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है।
इससे 13 लाख यूनिट बिजली बनाई जा सकती है। किसान इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना (कुसुम स्कीम) के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ ले सकते हैं।
योजना के फायदे
Solar Panel Scheme के तहत निजी कंपनियां किसानों को किराये के तौर पर एक लाख रुपए प्रति एकड़ देंगे। वहीं 25वें साल से एक एकड़ खेत का किराया 4 लाख रुपए हो जाएगा।
Solar Panel लगवाने में आपको यानि किसान को कोई खर्च नहीं करना होगा। पीपीपी मॉडल पर निजी कंपनियां (Private companies on PPP model) इसे अपनी लागत से सोलर प्लांट लगाएंगी।
सोलर पैनल जमीन से 3.5 मीटर की ऊंचाई पर लगाए जाएंगे। जिससे किसानों को वहां खेती करने में दिक्कत न हो। यानि आप दो गुना कमाई कर सकते है।
एक एकड़ जगह देने पर किसानों को 1000 यूनिट फ्री बिजली (Unit Free Bijli) मिलेगी। साथ ही जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा होने पर वे इसे कंपनी या सरकार को बेच भी सकते हैं।
इसेभी पढ़िए – Solar Industri में Jio कंपनी की होगी धमाकेदार एंट्री, मिलेगा सबसे सस्ते सोलर पैनल!