Top 5 Farming Solar Equipment :
यदि आप एक किसान है तो आपको पता ही होगा की कृषि सेक्टर (agricultural sector) में पिछले कुछ सालों के अंदर solar energy का चलन तेजी से बढ़ गया है। सोलर उपकरणों (solar devices) के प्रयोग से किसानों को कई तरीके के फायदा मिलता है।
इस सौर ऊर्जा सेक्टर (solar energy sector) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें आपसी सहयोग से कई योजनाएं भी चला रही हैं, जिसके तहत Solar Panel और सौर उपकरणों पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ दिया जाता है।
ऐसे स्तिथि में आज के समय में सभी किसान कृषि संबंधित कार्यों में सोलर उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे है। Solar Panel से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल किसान खेतों में फसलों की सिंचाई और जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा एवं घरों में दैनिक बिजली की आपूर्ति के लिए कर रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको खेती से जुड़े सौर ऊर्जा से चलने वाले 5 सबसे अच्छे सोलर उपकरणों (Top 5 Solar Upkaran) की जानकारी देने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना है।
5 सबसे अच्छे खेती के सौर उपकरण (5 Sabse Achhe Kheti Ke Solar Upkaran)
आज के समय में देश के बाजारों में सौर ऊर्जा से चलने वाले कई आधुनिक उपकरण मौजूद है, जिनमें सोलर ट्राली, सोलर रूफटॉप, सोलर इन्वर्टर, सोलर पंप और सोलर फेंसिंग उपकरण जैसे कई अन्य सौर उपकरण शामिल है।
किसान भाई इन Solar Upkarano को बेहद किफायती दामों पर खरीदकर खेत संबंधित कामों को आसानी से कर सकते है और पैसों की बचत कर सकते हैं। खास बात यह है कि सरकार इन पर सब्सिडी भी प्रदान करती है, जिससे यह आधी से भी कम लागत पर मिलते हैं।
1. सोलर ऑन व्हील्स ट्रॉली (Solar on Wheels Trolley)
Loom Solar Private Limited ने किसानों के लिए एक ऐसी सोलर ट्रॉली (Solar Trolley) बनाई है जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह Trolley जैसा सोलर पैनल सिस्टम (Solar Panel System) है।
इस Trolley पर सोलर पैनल फिट करने के लिए पहले से फ्रेम बने हुए होते हैं, जिनमें सोलर पैनल आसानी से फिट कर सौर ऊर्जा से बिजली पैदा की जा सकती है।
किसान भाई इस Solar Trolley को कोसों दूर खेतों में जहां चाहे धूप में खड़ाकर बिजली पैदाकर फसलों की सिंचाई आसानी से कर सकते हैं। और इस इस Solar Trolley से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
2. सोलर रूफटॉप (Solar Rooftop)
Solar Rooftop आप अपने घर की छत पर लगवा सकते है इसके लिए केंद्र सरकार नागरिकों को 500 KV तक Solar Rooftop लगवाने पर 20 प्रतिशत तक सब्सिडी भी प्रदान करती है।
लोग अपने घरों की छतों पर solar rooftop installation करवाकर बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।
3. सोलर पावर फेंसिंग सिस्टम (Solar Power Fencing System)
Solar Power Fencing System इलेक्ट्रिक फेंसिंग सिस्टम (electric fencing system) है। इस सिस्टम प्रयोग औद्योगिक और कृषि अनुप्रयोगों में घुसपैठियों को रोकने के लिए किया जाता है।
solar power fencing फसलों की सुरक्षा बारहसिंघा, नीलगाय, जंगली सूअर, खरगोश समेत अन्य जंगली जानवरों से करता है। इस सिस्टम ने किसानों की फसल सुरक्षा में संघर्ष को काफी हद तक कम कर दिया है।
करीब 5 एकड़ भूमि पर solar power fencing लगाने पर करीब 40,000 रुपए तक का खर्च आ जाता है। इसमें पिल्लर के लिए बांस एवं बल्ली का इंतजाम किसान को खुद करना होता है।
4. सोलर जल पंप (Solar Pump)
Solar Pump एक ऐसा वाटर पंपिंग सिस्टम (water pumping system) है, जो सौर ऊर्जा से चलता है। आज के समय में पानी को पंप करने के लिए किसान solar water pump का इस्तेमाल बड़े स्तर पर कर रहे हैं।
केंद्र और राज्य सरकार आपसी सहयोग पर इसे बढ़ावा देने के लिए PM Kusum Yojana के तहत लागत खर्च का 90 प्रतिशत व्यय स्वयं वहन कर रही है। 2HP से लेकर 10HP तक के solar water pump पर सब्सिडी दी जाती है।
5. सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter)
Solar Inverter घरेलू साधारण Inverter से कुछ अलग और थोड़ा महंगा होता है। यह घर की मेन सप्लाई और सोलर पैनल से संचालित होता है। Solar Inverter सूर्य की किरणों से बैटरी को चार्ज करता है और घर के सभी बिजली उपकरणों को चलाता है।
तीन प्रकार के सोलर इन्वर्टर चलन में है, जिनमें ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर, ऑफ ग्रिड सोलर इन्वर्टर और हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर शामिल है। सोलर इन्वर्टर का इस्तेमाल करने से पहले इसका कनेक्शन सोलर पैनल से करना होता है।
- On Grid Solar Inverter
- Off Grid Solar Inverter
- Hybrid Solar Inverter
इसेभी पढ़िए – आसान तरीके से समझें ‘Muft Bijli Yojana’ में सब्सिडी और आपके खर्च का गणित!