Waaree Solar Panel Price :
वारी सोलर 28 साल पुरानी कंपनी है, जिसे साल 1989 में शुरू किया गया था। इसने वारी सोलर इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड कंपनी के स्थापना के साथ अपने बिजनेस को शुरू किया I
ऐसे में आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है तो आप किस कंपनी से खरीद सकते हैं I इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Waaree Solar Panel Price List 2024 से संबंधित सभी चीजों के बारे में जानकारी देने वाले है।
वारी सोलर पैनल की विषेशताएं
- बिजली की खपत को कम किया जा सकता है I
- इसके माध्यम से आउटपुट बिजली प्रोडक्शन करना संभव है
- Waaree Solar Panel सुपीरियर मॉड्ल एफिशिएंसी से लैस किए होते हैं
- इसके पैनल का डिजाइन रेवोलुशनरी होता है I
- सुरक्षा के दृष्टिकोण से Waaree Solar Panel को एंटी-रिफ्लेक्टिव ग्लास कोटिंग शैलेश किया गया है
- धुंध, अमोनिया और ओला जैसी चीजों का विशेष प्रभाव Waaree Solar Panel पर नहीं होता है I
- दीर्घकालिक के साथ पी. आई. डी रेसिस्टेंट का फीचर्स दिया गया है
- सभी मौसमों में बेहतर प्रदर्शन करने सक्षम है I
वारी पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट | Waree Polycrystalline Solar Panel Price List
यदि आप वारी का पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो यह आपको प्रति किलो वाट के हिसाब से मार्किट में मिल जायेगा, जैसे की यदि आप वारी 330w सोलर पैनल खरीदते है तो यह आपको 25 रुपये प्रति वाट मिल जायेगा। वारी 200w सोलर पैनल 25 Rs से मिल जायेगा।
वारी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट Waaree Monocrystalline Solar Panel Price List 2024
वही आप वारी का मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो यह आपको प्रति किलो वाट के हिसाब से ही मिलेगा, यानि 300 वाट मोनो सोलर पैनल आपको 28 Rs से मिल जायेगा।
वारी बिफेशियल सोलर पैनल प्राइस लिस्ट Waaree BIFacial Solar Panel Price List
- बी.आई 395 वारी सोलर पैनल (अनफ्रेम्ड) (32 Rs)
- बी..आई 380 वारी सोलर पैनल (अनफ्रेम्ड) (32 Rs)
- बी.आई 400 वारी सोलर पैनल (फ्रेम्ड (33 Rs)
इसेभी पढ़िए – पीएम कुसुम सोलर पंप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई!