Perovskite Solar Panel : कम कीमत में सबसे ज्यादा बिजली बनाने वाला, पेरोव्स्काइट सोलर पैनल कीमत!

Perovskite Solar Panel :

दोस्तों आज के समय में Solar Enegry की डिमांड काफी ज्यादा बड़ी है क्योंकि इससे बिजली बनाना बहुत ज्यादा आसान है और इससे बढ़ते हुए प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है।

इसीलिए भारत सरकार भी से बढ़ावा दे रही है ताकि जहां बिजली अभी तक नहीं पहुंच पाई है वहां लोग Solar Panel की मदद से खुद की बिजली बना सके और अपनी जरूरत को पूरा कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब Solar Panel को लगाने के लिए सबसे मुख्य चीज होती है जगह अगर आपके पास पर्याप्त जगह नहीं है वो भी साउथ फेसिंग में जहां पर छाया ना हो तो आप Solar Panel यहां पर नहीं लगा सकते हैं

अगर आपके पास एक वर्ग मीटर जगह यानी 1 मीटर चौड़ी और 1 मीटर लंबी अगर आपके पास जगह है तो 150 से 200 Watt Bijli बना सकते हैं आप सोलर पैनल से।

इसमें आज के समय में सबसे ज्यादा silicone based polychrist Line या फिर mono crystalline solar panel को कम में लिया जाता है जिनकी जो एफिशिएंसी (Efficiency) होती है यहां पर मैक्सिमम 25% तक हो सकती है

लेकिन अब सोलर इंडस्ट्री में और New technology आ चुकी है जिसके Efficiency भी ज्यादा और ज्यादा अच्छे से हमें यहां पर बिजली बनाकर देगी इस टेक्नोलॉजी का नाम है पेरोव्स्काइट सोलर पैनल (Perovskite Solar Panel)

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Perovskite Solar Panel Kya Hai? कैसे कम करता है कीमत क्या है क्या इसे अभी खरीदा जा सकता है अभी Solar Panel को खरीदना सही है या फिर नहीं सभी जानकारियां, तो चलिए।

Perovskite Solar Panel काम कैसे करता है?

हमें पता होना चाहिए जो Solar Panel है ये कैसे कम करता है अब सोलर पैनल जो होता है ये बहुत सारे यहां पर सोलर सेल्स को असेंबल करके बनाया जाते हैं और ये जो सोलर सेल्स है ये मुख्य तौर पर सिलिकॉन के बने होते हैं,

अब जो Solar Cell से यहां पर बिजली बनाने के लिए मैं इलेक्ट्रिक फील्ड की जरूरत होगी यानी अगर नॉर्मल आप silicone लेंगे तो उससे आप बिजली नहीं बना सकते इसके लिए आपको पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों की जरूरत होती है जिससे आप पर करंट फ्लो करेगा और हमें बिजली मिल पाएगी

सोलर पैनल के प्रकार Solar Panel Ke Prakar

सोलर पैनल मुख्य तौर पर दो प्रकार के होते हैं वेपर बेस्ट पीवी जो 90% मार्केट में हम सोलर पैनल देखते हैं वो इसी कैटिगरी में आते हैं और दूसरा है तीन फिल्म पे भी जिन्हें एक या एक से अधिक पर तो या फोटो vulting मटेरियल की पतली लेयर को आपस में जोड़ के बनाया जाता है

जैसे इनमें Flexibility भी होती है और साथ में वजन में हल्के होते हैं तो उसका एक सोलर सेल भी इसी श्रेणी में आती है इनकी जो मुख्य कमी है इनकी लाइफ कम होती है

traditional solar panel जिन्हें हम कम में लेते हैं इसके अंदर paroscope मेटल के एक लेयर को ऐड करके जो आज normal solar panel है इसके Efficiency को 30% तक बढ़ाया जा सकता है और इस टेक्नोलॉजी पर ऑलरेडी कंपनी कम कर रही है

दूसरा है Perovskite material से बने सोलर पैनल इन सोलर पैनल को प्रिंटर की मदत से प्रिंट करके भी बनाया जा सकता है इस वजह से एन सिर्फ यह नॉर्मल सोलर पैनल से मैं

ज्यादा बिजली यहां पर बना कर देंगे साथ में यहां पर इनके solar panel ki manufacturing cost भी काफी कम होने वाली है और इन्हें बनाना भी काफी ज्यादा आसान होने वाला है

जिससे इनकी जो कीमत होगी वो भी बहुत ज्यादा यहां पर कम होगी हमारी जो normal solar panel है इनके कंपैरिजन में अब इस टेक्नोलॉजी के जो 7 सोलर पैनल है वो ऑलरेडी मार्केट में बिकने लगे हैं पोलैंड की कंपनी सॉलिड टेक्नोलॉजी इस तरीके के सोलर पैनल बनाती है

Perovskite सोलार पैनल की कीमत Perovskite Solar Panel Ki Kimat

हमारा Normal Poly Crystalline Solar Panel की जो कीमत है वो 24 से 27 रुपए प्रति वॉट है और monocrust लाइन की बात करें तो 27 से 32 रुपए प्रति वॉट हमें देखने मिलती है वहीं पर Perovskite Solar Panel की जो कीमत है वो 15 से ₹20 के आसपास है।

और जैसे-जैसे ये टेक्नोलॉजी और एडवांस होती जाएगी इसकी जो कीमत है वो ₹10 प्रति वॉट से भी कम हमें देखने को मिलेगी सोलर पैनल हाल फिलहाल इंडिया में खरीदने के लिए अवेलेबल नहीं है इस टेक्नोलॉजी के जो सोलर पैनल है उन्हें इंडिया में आने में लगभग 5 साल तक का भी समय लग सकता है।

इसेभी पढ़िए – क्या है यह Solar Combo Package, जाने इसके बारेमे सभी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!