Solar Energy : घर की छत पर लगाएं सोलर पैनल, न के बराबर आएगा बिजली बिल, सरकार भी करेगी पूरी मदद!

Solar Energy :

जैसे की सभी को पता ही है की हालही में बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में बिजली कटौती की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में आपके सामने बिजली बिल को लेकर परेशानी खड़ी हो जाती है. जिसका इलाज सोलर एनर्जी (Solar Energy) है.

यानि आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते है। साथ ही इस काम में सरकार भी आपकी मदद कर रही है. तो चलिए जानते है की सरकार आपको इसमें कैसे मदद करती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है सोलर रूफटॉप स्कीम

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफटॉप योजना (Rooftop Solar Scheme) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आप डिस्कॉम पैनल में शामिल किसी भी सेलर से घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Penal) लगवा सकते हैं.

और आपको Solar Panel Par Subsidy का लाभ भी दिया जाता है। इसी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना होगा। जिससे आप कम कीमत में Solar panel लगवा सके।

20 फीसदी मिलेगी सब्सिडी

जैसे आप 3kw Solar Panel लगवाते हैं, तो इसमें लगभग 70-75 हजार रुपये का खर्च आएगा. इसमें आपको सरकार की तरफ से 20 फीसदी की सब्सिडी मिल जाएगी.

ऐसे समझें सब्सिडी का calculation

तो मान लीजिये की आप अपने घर पर 2kw Solar Panel लगवाते हैं, तो आपको 1.20 लाख रुपये का खर्च आएगा. केंद्र सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद आपको सिर्फ 72 हजार रुपये देने होंगे.

यदि आप 500kv तक के Solar Rooftop लगवाते है तो उसपर आपको 20 फीसदी तक की Subsidy सरकार से मिल जाती है. और आप बिना सब्सिडी का सोलर पैनल (Subsidy For Solar Panel) लगवाते है तो आपको पूरा खर्च देना होगा।

25 साल तक उठाये लाभ

SOlar System लगवाने के लिए सिर्फ आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना होता है, उसके बाद आप 25 साल तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते है। एक बार इन्वेस्टमेंट किया हुए पैसे आपके 5 से 6 साल में वसूल हो जायेगे।

इस योजना के जरिये केंद्र सरकार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मोदी सरकार (Modi Govt) ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को लेकर काफी तेजी के साथ काम कर रही है.

ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी

1KW Solar Panel लगवाने के लिए आपके पास 10 वर्ग मीटर जगह होनी जरुरी है। आपके पास स्थाई निवास पत्र होना चाहिए. यानि आधार कार्ड, पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कुछ भी होना चाहिए.

साथ ही आय प्रमाण-पत्र, बिजली का बिल जमा की रसीद. सोलर पैनल लगाने वाली छत की फोटो देनी होगी. जिससे आपके घर पर सोलर पैनल लगवाने में आसानी हो।

इसेभी पढ़िए पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगा 6 लाख का लोन, सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?