Solar Panel System Installation :
आज के समय में हमें प्रत्येक क्षेत्र में नई-नई तकनीक देखने का अवसर प्रदान होता है। ऐसे में एक ऐसी भी तकनीक है जिसका मांग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भारत में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल आज के समय में शहरी भागों से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी हो गया है।
आपको बता देकि सौर ऊर्जा से बिजली निर्माण कि जाती है जिससे हमारे घर में बिजली पर निर्भर उपकरण चलाये जा सकते है, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए हम लोग solar panel system लगवाना होता है।
ऐसे में हमेशा कई लोग अपने घरों में solar panel system लगवाना चाहते है लेकिन उनको स्थापना प्रक्रिया में खर्च कितना होगा इसकी जानकारी नहीं होती है, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 2024 के लिए सौर सब्सिडी क्या है?
What is the Solar Subsidy for 2024 सौर ऊर्जा प्रणाली के घटक | Components of a Solar Energy System, बचत और लागत को प्रभावित करने वाले कारक |
Factors Affecting Savings and Costs, घर के लिए solar panel स्थापना की औसत लागत | Average Cost of Solar Panel Installation for Home, भारत में घर की कीमतों के लिए सौर पैनलों के संबंध में बचत और लगात| इन सभी की जानकारी देने वाले है।
Solar Subsidy 2024 :
भारत में (solar panel subsidy) सोलर पैनल सब्सिडी सरकार की एक योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य घर मालिकों के लिए सौर ऊर्जा मिल सके। यह सब्सिडी एक केवल वित्तीय प्रोत्साहन नहीं है बल्कि भविष्य के लिए एक सुरक्षित ऊर्जा दिशा में एक अच्छा कदम है।
देश के अधिकांश राज्यों में kilowatt तक की सौर ऊर्जा प्रणालियों को ₹14,588/किलोवाट तक की subsidy दी जाती है, 3 kilowatt से 10 kilowatt तक के सिस्टम को शुरुआती 3 kilowatt के लिए ₹14,588/किलोवाट और बाकी के लिए ₹7,294/किलोवाट मिलते हैं।
सौर ऊर्जा प्रणाली के घटक | Components of a Solar Energy System
- फोटोवोल्टिक सौर पैनल ( Photovoltaic Solar Panel )
- इनवर्टर ( Inverter )
- सोलर पैनल स्टैंड ( Solar Panel Stand )
- बैटरी (Battery)
घर के लिए सौर पैनल स्थापना की औसत लागत | Average Cost of Solar Panel Installation for Home
घर के लिए सोलर पैनल लगवाने की लागत (Cost of installing solar panels) का बात करें तो इसका औसत लागत इसके प्रमुख तत्वों के ऊपर निर्भर करता है। जैसे की बैटरी ,सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, पीवी मॉड्यूल,माउंटिंग स्ट्रक्चर एवं एसीडीबी और डीसीडीबी वायरिंग शामिल होता है।
यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आपका मासिक बिजली बिल कितना आता है, जिसे देखर आप सोलर पैनल लगवा सकते है।
यदि आपके मासिक बिजली खपत 300 यूनिट है तो आपको 3kw का सोलर सिस्टम लगवाना होगा, जिसकी कीमत ₹1,80,000- से लेकर ₹1,90,000 रुपये तक आ सकता है।
इसेभी पढ़िए – Solar Panel Franchise लेकर कमाए महीने के लाखो रुपये, जाने पूरी प्रोसेस!