Solar Panel लगवाकर फ्री बिजली के साथ करे लाखो रुपये की कमाई!

Solar Panel

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करने की सोच रहे हैं जिसमें आपको अलग से कोई जगह ना लेनी पड़े तो आप अपने घर की खाली पड़ी छत का उपयोग कर लाखों की कमाई (Earn Money from Home) कर सकते हैं.

इसके लिए आपको छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाना होगा. आपको बता देकि सोलर पैनल को कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है. आप चाहें तो छत, टिन शेड और दिवाल पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाकर ग्रिड में भी सप्लाई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप सोलर पैनल लगवाना चाहता है तो आपको बता देकि न्‍यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30% सब्सिडी देता है.

यदि आप बिना Subsidy का लाभ लिए Solar Panel लगवाना चाहते है तो आपको करीब 60 से 80 हजार रुपए का खर्च आता है. चलिए जानते है की Solar Panel से कैसे पैसा कमाए जा सकते है।

सबसे पहले बात करते हैं इसमें होने वाले खर्च की

1kw बिना बैटरी वाला Solar Panel की कीमत तकरीबन 60 से 80 हजार रुपए है. हर राज्य के हिसाब से यह खर्च अलग अलग होता है। यदि आप Subsidy का लाभ लेकर Solar Plant लगवाते है तो 45 से 55 हजार रुपए में इन्स्टॉल हो जाता है.

अब बात करते हैं इससे होने वाले लाभ की

सभी को पता ही होगा की Solar Panel की उम्र 25 साल की होती है. यदि आप अपने घर की छत पर Solar Panel लगवा लेते है तो Solar Panel से प्राप्त होने वाली बिजली निशुल्क होगी.

साथ ही बची हुई बिजली को नेट मीटर के जरिए बिजली कंपनी को बेच भी सकते हैं. मतलब फ्री के साथ कमाई.अगर आप अपने घर की छत पर 3kw Ka Solar Panel लगवाते है,

तो 10 घंटे तक धूप निकलने की स्थिति में इससे करीब 15 यूनिट बिजली बनेगी. अगर महीने का हिसाब लगायें तो 3kw Ka Solar Panel करीब 450 यूनिट बिजली बनाएगा.

इसेभी पढ़िए – Exide Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car