Solar Panel :
आपको बता देकि आज के समय में बहुत सारे लोग जो है वह Solar Panel लगा करके हर इस महीने का लाखों और 50 हजार के आसपास में इनकम कर रहे हैं।
लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो कि Solar Panel का इस्तेमाल सिर्फ अपने घर के Bijli Bill कम करने के लिए ही करते है आपको इस बारे में बिल्कुल भी नॉलेज नहीं था कि हम सोलर पैनल से कैसे पैसा कमा सकते हैं,
तो आप सभी को इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आपके घर पर लगे सोलर पैनल से आप कैसे पैसे कमा सकते है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Solar Panel Se Kaise Kamaye Paise
गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में बिल्डर का काम करने वाले राजीव त्यागी ने आज से 4 साल पहले अपने घर की छत पर 4 kilowatt solar panel लगाया था.
जैसे की आप जनतेहि है की 4 kilowatt solar panel रोजाना 20 यूनिट बिजली (Unit Bijli) बनाता है और इससे राजीव त्यागी को करीब डेढ़ सौ रुपए रोजाना की बचत हो रही है.
घर की छत पर लगे 4 kilowatt solar panel से राजीव त्यागी ने ऑन ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन (On Grid Electricity Connection) लिया था जिससे महीने की 600 यूनिट बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है और उनका बिजली का बिल कम हो जाता है.
गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में इस समय बिजली का बिल करीब सात रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आता है और घर की छत पर लगे 4 kilowatt solar panel से राजीव त्यागी को हर महीने 600 Unit Bijli से 4200 रुपए की आमदनी हो रही है.
Solar Panel Lagwane Ka Kharch
solar panel installation का काम करने वाले लोगों के मुताबिक इस समय 5 kilo watt on grid solar panel ₹2-2.25 लाख की कीमत में लगाया जा रहा है.
इसमें सरकार से ₹80,000-1,00,000 के करीब की Subsidy मिल जाती है जबकि हर साल 63000 की आमदनी अगले 25 साल तक होती रहती है.
Solar Panel पर कंपनियां 20 साल की गारंटी देती हैं जबकि डायरेक्ट करंट को अल्टरनेट करंट में बदलने वाले इनवर्टर की 5 साल की गारंटी होती है. अगर 20 साल की अवधि की बात करें तो करीब ₹200000 की लागत पर आप 20 साल में 12 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं.
सरकार द्वारा दी जाने वाली करीब 1 लाख रुपए की सब्सिडी को हटा दें तो एक लाख की लागत पर आप अगले 20 सालों में ₹12 लाख से अधिक की कमाई कर लेते हैं.
पिछले कुछ समय में rooftop solar लगाने की प्रक्रिया काफी आसान हुई है और सरकार घर की छत पर solar panel लगाने वाले लोगों को कई तरह की सुविधा दे रही है.
इसेभी पढ़िए – घर में इस बेहतरीन सोलर सिस्टम को लगाकर बचाये अपने पैसे , जल्द करे आर्डर!