Solar AC : गर्मियों के चलाओं फुल ऐसी, नहीं आएगा बिजली का बिल, जाने कैसे!

Solar AC :

गर्मी का मौसम में जैसे-जैसे सूरज का पारा चढ़ता जा रहा है, लोगों के शरीर से तेजी से पसीना निकलना शुरू हो गया है। ऐसा में इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पखें कूलर की जगह एसी से राहत मिलती है।

लेकिन इसके बढ़ते बिजली के बिल के चलते लोग घरों में एसी लगाने से लोग डरते है। एसी के इस्‍तेमाल करने से बिजली के बिल इतना ज्यादा आता है जिससे महीने का बजट पूरा हिल जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अब आपकी इस परेशानी को दूर करन के लिए बाजार में सोलर एसी आ गया है जो सोलर पैनल्स के जरिए सूरज की रोशनी से जनरेट होकर काम करती है। जिसे गर्मी से राहत मिलने के साथ आपको बिजली के बिल से भी राहत मिलती है।

आपको बता देकि इतना ही नही इस सोलर AC के लेने पर खर्च भी काफी कम आता है। एक रेगूलर AC के मुकाबले सोलर AC काफी पावर फुल होता है।

जहां रेगुलर AC सिर्फ़ बिजली से ही काम करता हैं. वहीं दूसरी सोलर AC को आप सोलर पावर, सोलर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड तीन तरह से यूज कर सकते हैं।

किस प्रकार काम करता है solar AC? How does solar AC work?

Solar AC सूर्य की रोशनी से मिल रही एनर्जी से काम करती है। इसलिए घर की छत पर Solar Panel लगवाए जाते है, जिसमें Photovoltaic System Solar Panels में सूर्य से ऊर्जा एकत्र करके सौर ऊर्जा को एक इन्वर्टर द्वारा परिवर्तित किया जाता है।

वैसे तो सौर पैनल दिन के ही समय काम करते हैं, लेकिन यदि आप बैटरी स्टोरेज यूनिट के लेते है तो रात में भी आप बिना बिजली के एसी को चला सकते है।

कितनी है Solar AC की कीमत? How much does Solar AC cost?

Solar AC की कीमत के बारे में बात करें तो यह उसकी क्षमता पर निर्बर करता है। कुछ वेबसाइट्स https://amzn.to/49yVqjH पर आप सोलर AC की कीमत को जान सकते है। औरजरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं.

Solar AC के फीचर्स Features of Solar AC

सोलर AC के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें समान्य AC की तरह ही विशेषताएं देखने को मिलती हैं जैसे ऑटो स्टार्ट मोड, टर्बो कूल मोड, ड्राई मोड, स्लीप मोड, ऑन-ऑफ टाइमर, ऑटो क्लीन, स्पीड सेटिंग, लवर स्टेप एडजस्ट और रिमोट पर ग्लो बटन।

इसेभी पढ़िए- पतंजलि से सस्ता सोलर पैनल आपको कही नहीं मिलेगा, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EMI पर लगवाएं सोलर पैनल, जाने पूरी जानकारी! अपने घर की छत पर Solar Panel लगवाने के फायदे। 1 Ton AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी। 24 घंटे चलेगा AC, फिर भी नहीं आएगा बिजली बिल, जाने कैसे! 1KW से 3KW सोलर पैनल लगाने पर मिलती है इतनी सब्सिडी!