Solar Panel
कुछ ही दिनों में गर्मियों का मोसन आने वाला है। और यदि आप शहर या गांव कहीं पर भी रहते हो तो वहा आपको पावर कट की समस्या देखने को मिल जाती है, चाहे आप गांव में रहते हो चाहे शहर में।
गर्मियों के समय में पावर कट की समस्या के साथ साथ आपको बिजली बिल की भी समस्या देखने को मिलती है। गर्मियों का मोसन आते ही आपका बिजली बिल दो गुना आने लग जाता है।
ऐसे आपको यदि आपको बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते है तो आपको Solar Panel जल्द लगवा लेना चाहिए जिससे बिजली बिल से छुटकारा भी मिल जायेगा और पावर कट सेभी।
यदि आप अपने घर में सीलिंग पंखा, एक टीवी, साथी में डीटीएच, और चार-पांच एलईडी बल्ब चलाना चाहते हो तो आपको 1kw Ka Solar Panel लगवाना चाहिए।
1kw Ka Solar Panel लगाने में कितना खर्चा आएगा?
आपको बता देकि Solar System के अंदर कई अलग-अलग प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है जिनकी कीमत अलग-अलग होती है।
Solar Panel For 1Kw Solar System
Solar Panel की कीमत उसके प्रकार और कंपनी के ऊपर होती है, और आप जितनी अच्छी कंपनी का Solar Panel खरीदेंगे उतनाही आपको ज्यादा कीमत में पड़ेगा।
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
जहा ज्यादा बिजली पावर कट की समस्या होती है वह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (off grid solar system) लगवा जाता है। तो आपके लिए ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना ही सही रहेगा।
1kw off grid solar system के लिए आपको Solar Panel खेदने होंगे जिनकी कीमत 30000 हजार रुपये है। साथी में आपको एक इन्वर्टर भी लेना होगा जोकि आपको 15000 हजार रुपये तक मिल जायेगा।
फिर आपको एक बैटरी भी लेनी होगी जिसकी कीमत 24000 हजार रुपये है। और रही बाकि चीजे जिनका खर्च आपको अलगसे लगेगा। 1kw Solar Panel लगवाने में आपको पूरा खर्च 740000 हजार रुपये आएगा।
इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगवाने से पहले जान ले की, सबसे अच्छा Solar Panel कौन सा होता है!