Solar Panel 2024 :
आज हम आपको इस आर्टिकल में Solar Panel क्या होता है, और आप अपने घर में हैं सोलर सिस्टम को लगवाना चाहते हैं तो आपके घरों में सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आएगा
इन सभी की जानकारी देने वाले है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है, तभी आप सोलर पैनल से जुडी सभी जानकारी जान पाएंगे।
Solar Panel/Solar System Kya Hai?
सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण है जो सूर्य के ऊर्जा से चार्ज होकर Electric Energy में बदल जाती है। यदि आप रों एवं ऑफिस में ,दुकान में सोलर पैनल लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो यह जानकारी आपको होना काफी आवश्यक है।
सोलर पैनल उपकरण है जो छोटी-छोटी Cells जो धातु से बनी होती है जिसके द्वारा सूर्य किरण को अवशोषित करके विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन होता है |
सोलर सिस्टम की कीमत (Solar Panel Price in india)
सोलर सिस्टम की कीमत देश के प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग होते हैं एवं सोलर पैनल की कीमत उसकी क्षमता का अनुसार निर्भर करता है क्योंकि सोलर सिस्टम कई उपकरणों को मिलकर बनता है
- सोलर पैनल
- इनवर्टर
- बैटरी
- सोलर पैनल ढांचा
सोलर पैनल मुख्य रूप से भारत में दो प्रकार के पाए जाते हैं पहला पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline) और दूसरा मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline)| होता है
पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline) पैनल पुरानी तकनीक का होता है इसकी कीमत की बात करें तो लगभग ₹30000 हो सकता है किलोवाट के अनुसार आपको यह सोलर पैनल मिल जायेगे।
मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) नई तकनीक का होता है, अगर आप लोग सोलर सिस्टम के इस सोलर पैनल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹35000 हो सकता है
इनवर्टर (Inverter)
सोलर पैनल का इनवर्टर दूसरा महत्वपूर्ण उपकरण है जिसका मुख्य कार्य है सोलर पैनल के द्वारा उत्पन्न बिजली को DC करंट को AC करंट परिवर्तन करना है।
आपको 750VA/12V का इनवर्टर (Inverter) 750 रुपए यानि ₹75 प्रति वाट के हिसाब से मिल जायेगा। यदि आपको ज्यादा वाट का इनवर्टर (Inverter) खरीदना है तो आप खरीद सकते है।
बैटरी (Battery)
150Ah बैटरी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत बाजार में लगभग 13000 पैसे लेकर 14000 तक हो सकता है इस बैटरी की वारंटी 3 साल के लिए दी जाती है
सोलर पैनल ढांचा (Solar Panel)
- ओन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम
- ऑफ ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम
- हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम
Solar Rooftop System क्या है?
बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने Solar Rooftop System योजना की शरुवात की है। इस योजना के तहत 500 किलो वाट तक के New Solar Panel For Home Installation पर केंद्र सरकार के द्वारा 20% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
इसेभी पढ़िए – कौन सा है Best Solar Inverter? जो आपके घर के लिए है बेहतरीन ऑप्शन,जानें!