Eapro 4KW Solar System :
जैसा कि हम सभी को पता हैं कि अब हमारा भारत Solar Urja की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते अब हर कोई अपने घर पर Solar System लगवा रहे है। जससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। क्यूंकि कम लागत में यह Solar System लग जा रहे है।
यही नहीं इस Solar System लगवाने ने कई लाखो रुपये की भी Bijli Bill में बचत हो रही है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Eapro Company Ke 4kw Solar System लगवाने के खर्चे के बारेमे बताने वाले है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।
जहा Solar System लगवाने की बात आती है वहा आम नागरिग 1kw से लेकर 2kw Tak Ka Solar System लगवाता है। लेकिन आज के समय में सभी के घरों में कई बड़े उपकरण होने की वजह से ज्यादा बिजली की खपत होती है। यानि कम से कम 20 यूनिट की।
यदि आपके घर में दिन भर में 20 यूनिट बिजली की खपत हो जाती है. तो आपको 4kw Ka Solar System अपने घर में लगवाना होगा। यदि आप 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम अपने घर में लगवाना चाहते हैं. और इसके बारेमे आपको कोई जानकरी नहीं है तो आज हम आपको बताएँगे।
Eapro के सोलर पैनल की कीमत
कई लोगों को पता नहीं होगा की एक Solar System लगवाने के लिए हमें कई कॉम्पोनेंट्स की जरूरत पड़ती है. Solar System लगवाने के लिए Solar Panel की आवश्यकता होती है।
यदि आप 4kw Ka Solar System अपने घर में लगवाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको 8 Solar Panel की आवश्यकता होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें तो, भारतीय बाजार में बहुत समय से दो प्रकार की Solar Panel देखने को मिलते है।
सबसे पहले आता है पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Polycrystalline Solar Panel) जो की कीमत में सस्ता होता है. और यह सोलर पैनल थोड़ी पुराने भी हो चुके हैं, जिस वजह से इनकी एफिशिएंसी भी कम है.
अगर आप 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए Polycrystalline Technology Ke Solar Panels लगवाना चाहते है, तो यह आपको पॉलीक्री क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी (PolyCrystal Line Technology) के 8 Solar Panel करीब एक लाख ₹1,12,000 के पड़ जाएंगे.
वही आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और आप नई टेक्नोलॉजी के Solar Panel को लगवाना चाहते हैं, तो आप Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के Solar System लगवा सकते हैं. तो आपको इस टेक्नोलॉजी के 8 Solar Panel करीब 1 लाख 32 हजार रुपए में पड़ जाएंगे.
MPPT इनवर्टर और सोलर बैटरी की कीमत
तो उसके लिए आपको Solar Inverter की आवश्यकता होगी, जिसकी कीमत की बात करे तो यह आपको ₹50,000 तक का मिल जाएगा. साथ ही साथ आपको सोलर इनवर्टर के साथ-साथ सोलर बैटरियां भी खरीदनी पड़ेगी.
4kw Solar System लगवाने के लिए आपको 6 Solar Battery की आवश्यकता होगी. जो की एक बैटरी 150Ah की होगी, और एक बैटरी की कीमत ₹10000 है. तो आपको 6 बैट्रींयों की कीमत करीब ₹60000 तक पड़ जाएगी.
Eapro का 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए टोटल खर्चा (Eapro Ka 4kw Ka Solar System Lagwane Ke Liye Total Kharch)
- Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी की सोलर पैनल की कीमत (Rs. ₹1,32,000)
- MPPT सोलर इनवर्टर की कीमत (Rs. ₹50,000)
- 150Ah की सोलर बैटरी की कीमत (Rs. ₹60,000)
- 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवाने के लिए अन्य खर्चा ( Rs. ₹20,000)
- 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवाने के लिए टोटल खर्चा (Rs. ₹2,62,000)
इसेभी पढ़िए –Havells 2kw Solar System लगाने का खर्चा!