Eapro 3kw Solar Panel लगाने में कितना खर्चा आएगा? जानें!

Eapro 3kw Solar Panel

आज के समय में ग्रामीण भागों में नहीं बल्कि शहरों में भी लोग Solar System को लगवाना लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. क्योंकि शहरों और गांव के लोग अपने बिजली बिल को लेकर काफी ज्यादा परेशान है।

यदि आप भी बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते है तो तो आपको जल्द से जल्द Solar System लगवाना होगा। जिससे आपको लंबे समय तक फ्री में बिजली का उपयोग कर सके। जिससे आपको बिजली बिल पर काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप लोगों का परिवार बड़ा है और आपके घर में प्रति दिन 10 से 15 यूनिट की खपत होती है। तो आपको Eapro का 3kW Ka Solar System लगवाना सही रहेगा।

इस 3kw के Solar System से आपके घर के तीन-चार कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज, लाइट, पंख, आदि जैसे उपकरण चल सकेंगे। तो आप अपने जरुरत के हिसाब से Solar System लगवा सकते है।

बता दें आप 3kw Solar System अलग-अलग इनवर्टर और अलग-अलग Solar Panel आते है। यदि आपका बजट ज्यादा है तो आपको हायर टेक्नोलॉजी (Higher Technology) का या फिर आपका बजट कम है तो आपको काम टेक्नोलॉजी वाले Solar Panel खरीद सकते है।

Eapro 3Kw Polycrystalline and Mono Perc Solar Panel Price

बता दे पॉलीक्रिटेस्टाइनल सोलर पैनल सबसे ज्यादा लगवाए जाने वाले सोलर पैनल में से एक है। जिसकी कीमत भी काफी कम होती है, बता दे पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline) के 3kw की Solar Panel Ki Kimat मात्र 85000 है.

यदि आपका बजट ज्यादा है तो आपको Mono Perc सोलर पैनल खरीद सकते है। बता दे Mono Perc के 3kw की Solar System की कीमत ₹100000 है.

3 kVa Solar Inverter price

बता दे 3kw के Solar System के साथ हमें 3 KvA का MPPT सोलर इनवर्टर की आवश्यकता होगी। और 4 -6 बैटरी की जरूरत पड़ती है. बता दे Eapro का 3 KVA का सोलर इनवर्टर लगभग 65000 से ₹70000 के बीच पड़ेगा.

150 Ah सोलर बैट्री प्राइस

3kw के Solar Panel में लगभग 150 Ah की चार बैटरी की आवश्यकता होगी। एक 150 Ah सोलर बैटरी की कीमत ₹12000 है, और आपको चार सोलर बैटरी (solar battery) की जरूरत पड़ेगी जिसकी कुल कीमत 48000 होगी.

कुल कीमत

तो आपके लिए 3kw Ka Solar System काफी बेस्ट रहेगा, बता दें Eapro का 3kW Ka Solar System लगवाने का पूरा खर्चा ₹200000 तक आएगा. जोकि काफी कम है।

इसेभी पढ़िए – किराये के मकान पर Solar System की सब्सिडी ले सकते है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?