Solar Inverter : दिन में सोलर पर रात में बैटरी पर चलेगा घर का लोड जाने कैसे!

Solar Inverter :

आज के समय में बिजली कैटोती की समस्या बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। चाहे घर हो या ऑफिस बिजली कटौती सबका सर दर्द बन चुकी है। इसी बिजली कटौती की समस्या का समाधान पाना चाहते है।

या फिर आप सोच रहे है की मेरे घर में एक अच्छा सा इनवर्टर बैटरी लग जाए तो सारी समस्या दूर हो जाएगी लेकिन दो से तीन दिन बिजली नहीं आती है तो आपकी बैटरी भी डिस्चार्ज हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी समस्या को दूर करने के लिए आपको सोलर पैनल लगवाना होगा। सोलर पैनल लगाएंगे तो फिर नॉर्मल इन्वर्टर बैटरी से क्या होगा फिर तो सोलर इन्वर्टर ही चाहिए और

Solar Inverter भी बेस्ट कंपनी का होना चाहिए चलिए तो आज हम बात करने वाले हैं लुमिनोस के NXG Solar Inverter के बारेमे। NXG सीरीज में आपको कई तरह के इन्वर्टर देखने को मिल जाते है। जो आप अपने जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है।

Luminus NXG Solar Inverter

जैसे की NXG 850 (500va), NXG 1150 (850va), NXG 1450 (1100va), NXG 1850 (1500va), जो यानी कि सिंगल बैटरी में भी उपलब्ध हैं और साथ ही में अगर आपके डबल बैटरी के लिए चाहिए तो भी आपको यहां पे मिल जाएगा 24 वोल्ट में

इस सीरीज में 12 Volt Single Battery Supported करने वाले NXG 850, NXG 1150, और NXG 1450 ये तीनों मॉडल सिंगल बैटरी सपोर्ट करते हैं। साथ ही में NXG 1850 है उस पे आप डबल बैटरी लगा सकते हैं यानी कि ज्यादा बैकअप ले सकते हैं चलिए।

Luminus NXG 1450 Technical Details

  • Model – Solar Inverter – NXG 1450
  • Capacity (VA): 1100VA
    Operating Voltage 90V-290V
  • Max supported solar panel power: 12V upto 1100 Wp
  • Charge Controller Rating – 60 Amp
  • Input PV Voltage Range (Voc) 17V-25V
  • Supports single battery
  • Power savings of 1.5 – 3 units per day Powerful charging even at low volt

यह इन्वर्टर जहां पर लो वोल्टेज की समस्या है उन क्षेत्रों के लिए काफी बेहतर है और अगर टेक्नोलॉजी की बात करते हैं आइसो टेक्नोलॉजी यूज में ली गई है आइसोट का मतलब होता है इंटेलिजेंट सोलर ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक।

अगर यहां पे लोड की बात करते हैं कि इस इनवर्टर पे क्या-क्या लोड चला सकते हैं तो आप इस पे बेसिक जो लोड है टीवी कूलर पंखा और ऑफिस के लिए कंप्यूटर प्रिंटर वो सारा लोड आप इस पे दे सकते हैं

NXG सोलर इन्वर्टर की कीमत

इस इन्वर्टर पर 24 मंथ यानी कि 2 year warranty मिल जाती है आपको साथ ही में कीमत और खरीदने की बात करते हैं तो कीमत इसकी लगभग 10 से ₹12 हजार रुपये में आपको मिल जाएगा और खरीद ने के लिए बैठे भी ऑनलाइन खरीद सकते है।

इसेभी पढ़िए – यह है सबसे सस्ता सुन्दर टिकाऊ सोलर सिस्टम लगवाएं अपने घरों की छतों पर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!