Solar Panel Subsidy 2024 :
यदि आप दिल्ली से हो तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। आपको बता देकि दिल्ली सरकार द्वारा घर की छत पर Solar Panel लगवाने पर Subsidy का दो लाभ दिए जा रहा है। पहला solar power plant लगाने पर केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही है।
दूसरा दिल्ली सरकार छत पर Solar Panel लगवाने पर 2000 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से Subsidy का लाभ देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति की घोषणा की है।
सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति को लेकर जब लोगों से पूछा तो लोगों ने खर्च को भी एक कारण बताया था। इसके बाद Subsidy देने का फैसला किया गया। आपको बता देकि इस योजना के तहत 10 हजार रुपये तक Subsidy दी जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से 40 फीसदी तक सब्सिडी मिलती थी।
यूनिट उत्पादन की शर्त हटेगी-
दिल्ली सरकार आने वाले समय में सौर ऊर्जा उत्पादन करने पर उसके बदले 2 रुपये प्रति यूनिट की जीबीआई (उत्पादन के आधार पर प्रोत्साहन राशि) देती है। इसके तहत आपको प्रतिवर्ष न्यूनतम 1100 यूनिट बिजली का उत्पादन करना होगा। इसके चलते दिल्ली में 45-50 फीसदी को ही प्रोत्साहन राशि मिल पाती है।
बड़ी सरकारी इमारतों पर अनिवार्य होगा-
दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 500 वर्गमीटर से बड़ी जगह पर बनी सरकारी इमारत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली के अंदर करीब 150 सरकारी इमारतों सौर ऊर्जा संयंत्र लग चुके है।
इसेभी पढ़िए – इस सोलर सब्सिडी वाली Solar Panel स्कीम से कामये लाखो रुपये!