Solar System Without Battery :
रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग इनमे से सबसे बेस्ट है जिसे हम बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनल इनमे सबसे मुख्य है।
सोलर पैनलों का उपयोग Solar Enegry को बिजली में कन्वर्ट करने के लिए किया जाता है जिससे आपको कई लाभ मिलते हैं और बिजली बिल कम करने की क्षमता मिलती है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसे आप भी एक Bina Battery वाला On-Grid Solar System Install कर सकते हैं और 25 सालों तक Muft Bijli का लाभ उठा सकते हैं।
Solar System लगाने से पहले घर में बिजली के लोड के बारेमे आपको पता होना चाहिए। बिजली का लोड ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी बिल और बिजली मीटर के माध्यम से निर्धारित किया जा सकता है।
एक बार Solar Panel सही पोजीशन और एंगल में इंस्टॉल हो जाने पर सोलर पैनल की कैपेसिटी के अनुसार बिजली जनरेट की जा सकती है। सोलर सिस्टम अपने ईको-फ्रेंडली ऑपरेशन के लिए जाने जाती हैं।
बिना बैटरी के सोलर सिस्टम ऐसे काम करते हैं
एक सोलर सिस्टम तीन मुख्य टाइप में इंस्टॉल किया जाता है – ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरियों का उपयोग किया जाता है।
हाइब्रिड सोलर सिस्टम में ग्रिड और बैटरी दोनों का यूज़ किया जाता है। सोलर पैनलों द्वारा डायरेक्ट करंट में बिजली जनररेट की जाती है जिसे बैटरी में स्टोर किया जा सकता है।
सोलर पैनल से जनरेट की गयी बिजली को DC से AC में कन्वर्ट करने के लिए सोलर इन्वर्टर का उपयोग किया जाता है। सोलर इन्वर्टर और सोलर पैनल के बीच एक सोलर चार्ज कंट्रोलर इंस्टॉल किया जाता है।
सोलर सिस्टम को बिना बैटरी के दो तरीकों से सेटअप किया जा सकता है जो ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम और ट्रांसफार्मरलेस इनवर्टर कहलाता हैं।
2kw Mono Perc Solar Panel Price :
अगर आपका बजट अच्छा है और आप अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल Good technology solar panel लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप
mono perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल mono perc technology solar panels ले सकते हैं जो कि आपको लगभग 66 हजार रुपए में 2 किलो वाट के Mono Perc Panel मिल जाएंगे.
अगर आपको सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल Latest technology solar panels चाहिए तो आप Bifacial Solar panel ले सकते हैं जो कि दोनों तरफ से काम करते हैं
इसीलिए इनकी एफिशिएंसी भी काफी ज्यादा होती है और उनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. 2Kw के Bifacial Solar panel आपको लगभग Rs.76000 में मिलेंगे.
On Grid Solar System Price in India
On Grid Solar System इसका सबसे अच्छा उदाहरण है इसमें आपको किसी प्रकार की कोई बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती. सिर्फ सोलर पैनल solar panel और सोलर इनवर्टर solar inverter लगाना होता है जिससे कि आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं.
इसेभी पढ़िए – अब Solar Energy से चार्ज हो सकती है Electric Car, होगी पैसे की बचत, जानें कैसे!