बिना बैटरी के 4kw सोलर सिस्टम की कीमत। Without Battery 4kw Solar System Price!

Without Battery 4kw Solar System Price

4kw Solar System ज्यादातर बड़े घरों में या ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है। 4kw Solar System आपको 1 दिन में लगभग 20 Unit Bijli देगा यानी कि हर महीने आपको लगभग 600 Unit Bijli मिल जाएगी.

यदि आप अपने घर में 4kw Solar System लगा देते हैं तो आप हर महीने 600 unit bijli का बिल कम कर सकते हैं. और अपने पैसों की बचत कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4kw Solar System के लिए आपको कम से कम कर बैटरी वाले इनवर्टर की आवश्यकता होती है इसीलिए पूरे सोलर सिस्टम में अकेली बैटरी का खर्चा लगभग ₹60000 के करीब आता है.

और लगभग 5 से 6 साल में बैटरी को दोबारा बदलना पड़ता है. इस हिसाब से हर साल लगभग ₹10000 आपके सिर्फ बैटरी पर ही खर्च हो जाते हैं.

4kw On Grid सोलर सिस्टम की कीमत

On grid Solar System मात्र एक ऐसा सिस्टम है जिसमें आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. लेकिन यह SOlar System तभी आपके लिए सही रहेगा जब आपके घर में सारा दिन बिजली रहती हो.

अगर आपके घर में सारा दिन बिजली रहती है तो इस सोलर सिस्टम को लगवा सकते हैं इसके लिए आपको एक Solar Inverter खरीदना होगा और Solar Panel खरीदने होंगे.

Grid tie 4kw solar Inverter की कीमत

अभी कंपनी के Solar Inverter Ki Kimat लगभग ₹40000 के करीब होती है किसी के इनवर्टर की कीमत आपको 45000 भी मिल सकती है किसी के इनवर्टर की कीमत आपको 40000 से कम भी मिल सकती है.

4kw Solar Panel की कीमत

Polycrystalline Solar Panel की कीमत – अगर आप 4kw Ke Poly Panel लेंगे तो वह आपको लगभग 110000 रुपए में मिल जाएंगे. लेकिन यह सोलर पैनल पुरानी टेक्नोलॉजी के है इसीलिए कम धूप में और बारिश के दिनों में या बहुत कम बिजली बन पाते हैं.

Total खर्चा

SOlar Inverter आपको लगभग 40000 रुपए में मिल जाएगा सोलर पैनल आपको कम से कम ₹110000 में मिल जाएंगे इसके अलावा आपका लगभग₹30000 और खर्च हो जाएंगे तो 4kw का बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम (Bina Battery Wala Solar System) लगाने का खर्चा आपका लगभग ₹180000 आ जाएगा.

जो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे देगा कि कितने किलो वॉट के सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिल सकती है और किसी सरकारी वेंडर से लगवाने पर ही आपको यह सब्सिडी 30% तक मिलेगी.

इसेभी पढ़िए – Tata 2 Kilowatt Solar System को सबसे सस्ते तरीके से इंस्टाल करने का तरीका जाने, खर्चे की जानकारी लें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा! घर पर Solar Panel लगाने पर मिलेगी और भी ज्यादा सब्सिडी! Havells 2kw Solar System लगवाने का पूरा खर्चा ! ये है इंडिया का सबसे सस्ता 6kw Solar System पैक!