2kw Solar Panel : बिना बैटरी के 2kw सोलर सिस्टम लगवाने में कितना आएगा खर्च?

2kw Solar Panel :

आम घरों के लिए 2kw Ka Solar Panel बहुत ही बढ़िया होता है. क्योंकि 2kw Ka Solar Panel 1 दिन में लगभग 10 यूनिट्स बिजली बन सकता है.और महीने में लगभग 300 यूनिट्स बिजली बन सकता है जो की एक सामान्य घर के लिए लगती है।

लेकिन Solar System का उपयोग हम सिर्फ घर पर ही नहीं करते हम इसका उपयोग ऑफिस स्कूल मॉल पेट्रोल पंप जैसे जगह पर भी करते हैं। जिससे बिजली की दिक्कत कम हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसीलिए जहां पर आपको सिर्फ दिन में ही लोड चलाने की जरूरत पड़ती है वहां पर आपको बैटरी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती क्योंकि दिन में आपका ज्यादातर लोड सोलर पैनल से ही चल सकता है .

इसीलिए काफी लोग यही सोचते हैं कि उनको ऐसा Solar System मिल जाए जो कि बिना बैटरी के चल जाए और उनका बैटरी का खर्चा भी बच जाए. तो मार्केट में आपको ऐसे कुछ Solar System मिल जाते हैं जो कि आप बिना बैटरी भी चला सकते हैं.

अगर आपका बजट कम है और कम पैसों में ही 2 किलो वाट के Solar Panel खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप पाली पैनल ले सकते हैं. जो कि आपको लगभग 56000 में 2 किलोवाट के मिल जाएंगे।

लेकिन कम धूप में और बारिश के दिनों में यह Solar Panel काफी कम बिजली बना पाता है। जिसके कारण इनकी पावर जेनरेशन बारिश के दिनों में और सर्दियों में काफी कम रहती है.

2kw Mono Perc Solar Panel Price :

अगर आपका बजट अच्छा है और आप अच्छी टेक्नोलॉजी का Solar Panel लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप mono perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं जो कि आपको लगभग 66 हजार रुपए में 2 किलो वाट के Mono Perc पैनल मिल जाएंगे.

अगर आपको सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल चाहिए तो आप Bifacial Solar Panel ले सकते हैं जो कि दोनों तरफ से काम करते हैं इसीलिए इनकी एफिशिएंसी भी काफी ज्यादा होती है और उनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. 2Kw के Bifacial सोलर पैनल आपको लगभग Rs.76000 में मिलेंगे.

On Grid Solar System Price in India

On Grid सोलर सिस्टम इसका सबसे अच्छा उदाहरण है इसमें आपको किसी प्रकार की कोई बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती. सिर्फ Solar Panel और सोलर इनवर्टर लगाना होता है जिससे कि आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं.

इसेभी पढ़िए – Loom Solar का 2kw Solar System लगवाएं वह भी इतनी कम कीमत में!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?