बिजली के बगैर ही 6kW Solar Panel को चलाएं, पूरी जानकारी लें!

6kW Solar Panel

एक 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम साइज में बहुत बड़ा होता है जोकि कार्यालय, विधायक एवं इस तरह के स्थानों पर इस्तेमाल होता है। आवासीय इस्तेमाल में भी 6 kW के सोलर सिस्टम की डिमांड बढ़ने लगी है।

4 बैटरियों को लाने में खर्चा करीबन 60 हजार रुपए तक आएगा एवं इनको 5 से 6 वर्षो में रीप्लेस करने की जरूरत रहती है तो इस प्रकार से 10 हजार रुपए की सालाना खर्च बैठता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का मूल्य

जिन जगहों पर 10 से 12 घंटो तक बिजली आ रही हो उनके लिए ही ये सिस्टम ठीक से काम कर पाता है। 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने में आपके पास काफी तरीके के ऑन ग्रिड इन्वर्टर के इस्तेमाल का मौका है।

6 kW क्षमता के सोलर पैनलों को समर्थन दे सकेगी। कई ब्रांडो के ये सोलर इन्वर्टर 50 से 60 हजार तक के मूल्य में आ रहेगा। खास खर्चा ग्राहक के चुने हुए ब्रांड पर डिपेंड करता है।

6kW ग्रिड टाई सोलर इन्वर्टर

  • वारी 6 किलोवाट के ऑन ग्रिड सिंगल फेज सोलर इन्वर्टर को बहुत से माहौल को झेलने को तैयार किया है।
  • ये उपयोगिता ग्रिड समेत निर्बाधित तरीके से संपर्क करता है जोकि एफिशिएंट तरीके से बिजली के ट्रांसफर का मौका देगा।
  • ये ग्राहक को ऊर्जा को इस्तेमाल करने में फीड-इन टैरिफ क्रेडिट पाने को बनाता है।
  • रिमोट मॉनिटरिंग एवं ट्रेबलशूटिंग कैपेबिल्टी से ग्राहक को उसी समय के डाटा पाने एवं परफॉर्मेंस दिक्कतों को सही तरीके से देखने के लायक बनाएगी।
  • ऐसे ये टाइम के साथ बिजली बिल में कमी लाता है।

6kW सोलर पैनल की कीमत

मार्केट में आपको 3 टाइप के सोलर पैनल मिलेंगे। अगर आपने पाली तकनीक को चुना हो तो इसकी कीमत 1.70 लाख में 6 kW के सोलर पैनल मिल सकेंगे।

सोलर पैनल में नवीनतम तकनीक लाभकारी है एवं बादलों में भी अच्छी बिजली मिलती है। मोनो PERC 6 kW सोलर पैनल का मूल्य लगभग 2 लाख रुपए होंगे। आखिर में लेटेस्ट तकनीक के फायदेमंद रहते है

बैटरी के बगैर 6kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम

फ्लिप पावर जैसी कंपनी सोलर इन्वर्टर दे रहे है जोकि बैटरी के बगैर डायरेक्ट घर के लोड को ले सकेगा। अगर सोलर पैनल 5 kW बिजली बनाता है तो आपने लोड को 4 kW तक सीमित रखना होगा।

इसेभी पढ़िए – 2 AC और घर के सभी उपकरने चलाये सिर्फ 5kw Solar System पर, जाने लगवाने का पूरा खर्च!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

किरायदारों की मजे ही मजे, अब ख़रीदे यह Portable AC, जाने कीमत और फीचर्स! 15 हज़ार रुपये में लगवाए सोलर पैनल ? बिजली बिल आएगा ज़ीरो, जानिए ये स्कीम? Top 5 Solar AC, जाने सबसे अच्छे सोलर AC के बारेमे Tata के 5kw Solar Panel पैनल से क्या क्या चला सकते हैं?