भारत में बेस्ट सोलर पैनल कैसे खरीदें Best Solar Panel In India!

Best Solar Panel In India

आज के समय में सोलर पैनल की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि आज बिजली की खपत हर घर में हो रही है। और काफी लोग बिजली बिल को लेकर भी परेशान है। इसीलिए सभी सोलर पैनल की और बढ़ रहे है।

तो आपके सिर्फ एक बार पैसे लगेंगे और उसके बाद आपको 20-25 तक कोई भी बिजली का बिल भरने की जरुरत नहीं होगी और न सोलर सिस्टम पर कोई खर्चा करने की जरुरत होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन यह बात आपके ऊपर निर्भर करती है की आप कौनसा Solar Panel लेना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बेस्ट सोलर पैनल (Best Solar Panel) के बारें में जानकारी देने वालें है और बताने वाले है की सोलर पैनल खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Best Solar Panel In India

कुछ बढ़िया सोलर पैनल है जिन्हे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप ऑफलाइन मार्केट से खरीदेंगे तो आप waaree, Vikram, Tata ,UTL और पतंजलि (Patanjali Company) जैसी कंपनियों के सोलर पैनल भी खरीद सकते हैं जो कि बहुत ही बढ़िया कंपनी है.

  • Luminous Mono PERC 380 Watt Solar Panel
  • 2 Luminous Solar Panel (330 watt)
  • 3 Microtek Solar Panel MTK 150Watt
  • 4 LOOM SOLAR Panel 190 Watt
  • 5 Bluebird Solar 190 Watt – 12 Volt

1. मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल

मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल Premium Quality वाले होते हैं और दुसरे सोलर पैनल के मुकावले में यह सोलर पैनल ज्यादा बिजली बनता हैं। दुसरे सोलर पैनलों की तुलना में मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल की Efficiency ज्यादा होती है।

2. पॉली-क्रिस्टलीय सोलर पैनल

पॉली-क्रिस्टलीय सोलर पैनल mono-crystalline solar panel की तुलना में सस्ते होते हैं लेकिन Poly-crystalline Solar Panel की Efficiency भी मोनो-क्रिस्टलीय सोलर से कम होती है।

सोलर पैनल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बात

जब आप सोलर पैनल खरीदे तो ज्यादा Efficiency वाला यानि की मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल ख़रीदे यह सोलर पैनल आपको ज्यादा बिजली बना कर देगा लेकिन दोस्तों यह थोड़े से महंगे होते है

भारत में ज्यादातर सोलर पैनल वारंटी के साथ आते हैं, लेकिन आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि वारंटी के अंतर्गत कौन सी शर्तें आती हैं। कुछ डीलर केवल प्राकृतिक नुकसानों के लिए वारंटी देते है,

कुछ डीलर वारंटी केवल पांच साल की ही देते हैं, जबकि दुसरे डीलर 15 साल की वारंटी देते है। कुछ शर्तें वारंटी के अंतर्गत आती हैं, और आप एक जिम्मेदार खरीदार के रूप में पहले गारंटी और वारंटी की पूरी जानकारी लेलें ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो,

सोलर पैनल खरीदने से पहले आपको सोलर पैनल के प्राइस के बारे में भी पता लगाना होगा और सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको कौन से सोलर पैनल की जरूरत है

इसेभी पढ़िए – मोबाइल से भी कम किस्तों पर लगाओं सोलर How to Install Solar Panel on EMI?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car