बैंक दे रहे हैं तगड़ा लोन, PM Surya Ghar Yojana से जुड़कर उठाएं लाभ!

PM Surya Ghar Yojana

जैसे की सभी जानतेहि है की केंद्र सरकार ने हर घर में Muft Bijli और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए PM Surya Ghar Yojana शुरू की है। इस योजना में आवेदक को Solar Panel लगाने पर सरकार की ओर से Subsidy Di जाती है।

Prime Minister Narendra Modi ने 22 जनवरी 2024 को Rooftop solar scheme launched की। बाद में इस योजना का नाम बदलकर PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाकर Solar Panel लगाएगा उसे हर महीने 300 Unit Free Bijli मिलेगी। योजना के तहत देश के कई बैंक Solar Panel लगवाने के लिए लोन भी दे रहे हैं.

ये बैंक लोन दे रहे हैं

भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) भी लोन दे रहा है. अगर 3 किलोवाट लगा है तो SBI अधिकतम 2 लाख रुपये तक का लोन देता है. हालाँकि, लोन के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।

3kw Solar System लगाने के लिए Central Bank of India अधिकतम 6 लाख रुपये का लोन देगा. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 10kw System पर 6 लाख रुपये का लोन दे रहा है. केनरा बैंक 3kw Solar System पर 2 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है.

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत केंद्र सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इसमें अलग-अलग Subsidy on rooftop solar system दी जा रही है.

अब 1 kilowatt solar system पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि 2 kilowatt solar system पर 6,000 रुपये और 3 kilowatt solar system पर 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगाना कितना फायदेमंद, घर में सोलर पैनल लगवाने से पहले जरूर जान लें ये बातें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?