Solar Share News : अडानी की इस कंपनी ने गुजरात में शुरू किया नया सोलर प्रोजेक्ट, रॉकेट बना शेयर, सालभर में 230% चढ़ा भाव!

Solar Share News :

आपको बता देकि देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों renewable energy companies मेसे सब्सिडियरी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेन्टी फोर बी (Subsidiary Adani Green Energy Twenty Four B) ने गुजरात के खावड़ा में 448.95 मेगावाट MW क्षमता की सोलर बिजली परियोजनाएं शुरू की गई है।

रिपोर्ट के मुताबित कंपनी ने Share Market को दी सूचना में कहा कि 14 फरवरी, 2024 को दी गयी सूचना के साथ कुल मिलाकर 1,000 MW क्षमता की solar power projects खावड़ा में चालू हो चुकी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता देकि इसी solar power projects से अदानी कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 1969.75 रुपये पर पहुंच गए। जोकि एक अच्छी खबर है।

कंपनी ने क्या कहा?

Adani Green Energy Limited (एजीईएल) की सब्सिडियरी की सब्सिडियरी यूनिट अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए लिमिटेड Subsidiary Unit Adani Green Energy Twenty Four A Limited और अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी लिमिटेड ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं।

इन प्लांट में आने के साथ एजीईएल की कुल renewable production की कैपासिटी बढ़कर 9,478 MW कर दी गई है। कंपनी ने 2030 तक 45,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने 14 फरवरी, 2024 को दी सूचना में कहा था कि उसकी इकाइयां Adani Green Energy Twenty Four A और Adani Green Energy Twenty Four B ने खावड़ा में कुल 551 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं।

शेयरों के हाल

Adani Green Energy shares पिछले छह महीने में 90% चढ़ा है। पिछले एक साल में यह share 230% तक चढ़ चुका है। पिछले साल इस शेयर की कीमत 589 रुपये पर पहुंच गई थी।

इसका 52 वीक का high price 2,016 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 590.10 रुपये है। कंपनी का market cap 3,08,403.20 करोड़ रुपये है।

  • किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुदकी रिसर्च जरूर कर ले।

इसेभी पढ़िए – इस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car