Solar Panel Subsidy : क्या आप सोलर पैनल पर सब्सिडी लेना चाहते है, तो बस आपको करना होगा यह काम!

Solar Panel Subsidy :

सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा मानी जा रही है। क्योंकि इस सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण किया जा सकता है, एवं बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकती है। सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होती है, जिसका प्रयोग पर्यावरण के अनुकूल किया जाता है।

आज के समय में सोलर पैनल जैसे उपकरण को एक बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है। क्योंकि सोलर पैनल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करते हैं। सोलर पैनल सिस्टम लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी यहाँ जानें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपको पता नहीं होगा तो आपको बता देकि Solar System में सबसे मुख्य उपकरण सोलर पैनल में लगे सोलर सेल (PV Cell) होते है। जिन्हें अर्द्धचालक पदार्थों के माध्यम से बनाया जाता है।

सोलर पैनल पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तो उसमें लगे solar panel electron को मुक्त करते है, मुक्त इलेक्ट्रॉन के प्रवाह से ही बिजली बनती है। Solar Panel द्वारा दिष्ट धारा DC के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है।

Solar System को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में Suryaghar Free Electricity Scheme को लांच किया गया है, इस योजना के माध्यम से 10 Kilowatt क्षमता तक के Solar System में सब्सिडी प्रदान की जाती है।

कैसे सोलर सिस्टम पर मिलती है सब्सिडी?

यदि आप OnGrid Solar System लगवाते है तो आपको सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। Solar System में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड में भेजा जाता है।

OnGrid Solar System में पावर बैकअप को किसी प्रकार से संग्रहीत नहीं किया जा सकता है, इस ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी नहीं लगती है। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाले सब्सिडी केवल polycrystalline प्रकार के सोलर पैनल को लगाने पर दी जाती है।

OnGrid Solar System के द्वारा बिजली के बिल को कम किया जा सकता है, ऐसे सिस्टम में शेयर होने वाली बिजली की गणना करने के लिए नेट मीटर को लगवाना बहुत ही जरुरी है।

सोलर पैनल सिस्टम लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

इस योजना में 3 Kilowatt तक की क्षमता के Solar System पर 40% Subsidy एवं 3 Kilowatt से ऊपर 10 Kilowatt तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा 20% की सब्सिडी प्रदान की जाती थी।

अब सरकार द्वारा शुरू की गई PM Surya Ghar Free Electricity Scheme में सब्सिडी की राशि को अलग-अलग कर दिया गया है। केंद्र सरकार के अतिरिक्त राज्य सरकार भी नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जाती है।

एवं 3 किलोवाट से 10 Kilowatt क्षमता तक के Solar System पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 10 किलोवाट से अधिक क्षमता के Solar System पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है।

सोलर सब्सिडी का आवेदन कैसे करें

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं, तो आप PM Surya Ghar Free Electricity Scheme की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आपके पास आपका बिजली बिल होना चाहिए, जिससे आपको अपने बिजली उपभोक्ता नंबर की जानकारी होती है, सोलर उपकरणों को डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता के माध्यम से ही खरीदना चाहिए।

इसेभी पढ़िए – 7kw Solar Panel का इस्तेमाल कहां करते हैं जाने पूरी जानकारी !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!