Solar Plants In UP : सौर ऊर्जा से रोशन होंगे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश!

Solar Plants In UP :

आपको बता देकि यदि आप यूपी से हो तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। हालही में यूपी सरकार ने एक आदेश जारी किया है की अब UP Ke Sarkari Medical Colleges Saur Urja से रोशन होंगे।

बताया जा रहा है की आने वाले समय Medical Colleges के प्रमुख भवनों में Solar Panel लगाए जाएंगे। इससे बिजली की बचत होगी। और इस योजना के तहत बिजली पर होने वाले खर्च में भी कमी लाई जा सकेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता देकि यह निर्देश यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak)द्वारा किया गया है। उन्हों ने बताया की अब सभी यूपी के Sarkari Medical Colleges Me Saur Urja यानि Solar Panel लगवाए जायेंगे। जिसे यूपी की और एक ग्रोथ मानी जाएँगी।

उन्होंने यह भी कहा की इस योजना के तहत सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी। और साथीमे संस्थानों को आर्थिक बचत भी होगी। इन Solar Panel लगवाने से संस्थानों में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी बनी रहेगी।

Medical Institute यूपीनेडा के अफसरों से उर्जा क्रय अनुबंध भी कर सकते हैं। UP मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (UP Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि प्रदेश के कई मेडिकल संस्थानों ने इस दिशा में एक अच्छा कदम बढ़ाया है।

इसमें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल संस्थान शामिल हैं। जिनमे यह Solar Panel लगवाएं जाएंगे।

बिजली संकट से मिलेगी राहत

यह Solar Panel लगवाने से बिजली निर्माण का फायदा संस्थानों को मिलेगा। और आज तक चली आ रही बिजली संकट से संस्थानों को राहत मिलेंगी, रोगियों को और बेहतर व सुगम उपचार किया जाएगा। बिजली के अभाव में उपचार थमने की आशंका कम होगी।

इसेभी पढ़िए – TV से लेकर पंखे तक चला सकता है ये छोटा Solar Generator, कीमत जान खुश हो जाएंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car