Rooftop Solar Power :
आपको बता देकि भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल-डिस्काम मुख्यालय में सोलर रूफ टाप लगाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। यूपी नेडा निदेशक अनुपम शुक्ला ने बिजलीकर्मियों व कार्यशाला में मौजूद पार्षदों से साेलर रूफ टाप लगाने की तैयारी की जा रही है।
Rooftop Solar Power:
योगी आदित्यनाथ द्वारा धर्म नगरी काशी को सोलर सिटी बनानेकी घोषणा की है। इसके लिए यहां 250 मेगावाट बिजली सोलर रूफटॉप से उत्पादित करने का लक्ष्य है।
यही नहीं अबतक एक हजार घरों में फौरी तौर पर Rooftop Solar System लगाया भी जा चुका है। 26 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू भी हो गया है। 12 लाख घरों में इसे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
सोलर रूफटॉप लगाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन
यूपी नेडा निदेशक अनुपम शुक्ला ने बिजलीकर्मियों व कार्यशाला में मौजूद पार्षदों से साेलर रूफटॉप लगाने में जोर दिया जा रहा है। ऐसा करके ही हम शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर सकते हैं।
पूरे प्रदेश में रूफटॉप सोलर सिस्टम के जरिए 22 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की जाने वाली है। वहीं छह हजार मेगावाट का उत्पादन शुरू भी हो गया है। 10 लाख लोगाें को सोलर पैनल के अनुरक्षण के लिए सूर्य मित्र की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
बैठक में एमडी शंभु कुमार ने इस दिशा में अभियंताओं को तेजी से आगे बढ़ने का निर्देश दिया ताकि लोग अपने उत्पादित बिजली को ग्रिड को भी बेच सकें। उसके लिए 452 वेंटर रूफटॉप सोलर पैनल की स्थापना कर रहे हैं।
इसेभी पढ़िए – MP में बढ़ी सौर उर्जा की डिमांड, 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर लगे सोलर पैनल!