Luminous 6kw Solar Panel लगाने का खर्चा!

वैसे तो ज्यादातर घरों मेंआपको 5 किलो वॉट या 7 किलो वॉट तक के सोलर panel देखने को मिलते हैं

आप प्रतिदिन सिर्फ 10 Unit बिजली खपत करते हैं तो आपके लिए 6 किलोवाट की सोलर पैनल बेस्ट रैहगा।

6kw Ke Solar Panel 1 दिन में 30 यूनिट बिजली बनता है। 

6kw Ke Solar Panel के लिए 7.5kva का इनवर्टर लगेगा। 

6kw Ke Solar System में Luminous 6Kw Polycrystalline का सोलर पैनल आपके लिए सही रहेंगे.

6kw वॉट के  Polycrystalline Solar Panel आपको लगभग 1.80 lakh रुपए में मिल जाएंगे.

Solar Panel और Solar Charge Controller के अलावा भी आपको Stand & Wire की जरूरत पड़ेगी.

जिसका खर्चा आपका लगभग ₹30000 के करीब आ जाएगा.

6 किलो वॉट के सोलर पैनल लगाने का खर्चा लगभग ₹2,30,000 के करीब आएगा.