कई लोगों को पता होगा कि सोलर सिस्टम आमतौर पर तीन प्रकार के होते हैं।

Image Credit: Google

On grid solar plant , Off grid solar plant, और hybrid solar plant ।

आज हम जानने वाले है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम दुनिया भर में अधिक लोड के लिये सबसे ज्यादा लगाया जाने वाला सोलर सिस्टम है।

ऊर्जा से बिजली बनाने और उसे ग्रिड को सप्लाई करने लिए यह सोलर सिस्टम लगाया जाता है।

इस सोलर में दिन का लोड बहुत ज्यादा और रात का लोड नहीं अथवा बेहद कम है।

उपयोग से अधिक बिजली बनती है तो आप इस अतिरिक्त बिजली को अपने यहां के बिजली बोर्ड को बेच सकते हैं,

बैट्री रहित होने के कारण इस सिस्टम में मैंटीनेंस काॅस्ट लगभग निल होती है।

यह सिस्टम सिर्फ तभी कार्य करता है, जब आपके यहां बिजली की सप्लाई आ रही हो,

 आटा चक्की, स्पेलर प्लांट, राइस प्लांट, वाटर पम्प, सोलर ट्यूबवेल, कोल्ड स्टोरेज, दिन में ही चला सकते है।

सोलर प्लांट की कीमत की बात करे तो यो आपको 1kw पावर प्लांट प्रति वाट 60 रुपये है।