Surya Nutan Chulha :
जैसे की सभी को पता ही है की आज के समय में खाना बनाना दिन पर दिन मंहगा होता जा रहा है, यही नहीं रसोई गैस की कीमतें बढती जा रही है। कई लोग इंडक्शन चुला का भी इस्तेमाल कर रहे है। जिसका बिजली बिल भी दोगुना आने लगा है। ऐसे में रसोई का बजट बिगड़ रहा है।
ऐसे में आपको बता देकि अब इंडियन ऑयल लेकर आया है एक ऐसा कुकिंग समाधान surya nutan indian oil जिसे खरीदने के बाद आपको कभी भी गैस सिलेंडर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
Surya nutan chulha kya hai
भारत के सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल की ओर से सूर्य नूतन नाम का एक ऐसा सोलर स्टोव लॉन्च किया है जो आपके रर्साई इंधन से जुड़ी सारी समस्याओं को दूर कर सकता है। इस चूल्हे पर रोटी, दाल, सब्जी, पानी गर्म करने, चावल पकाने जैसे सभी कुकिंग आसानी से कर सकते है।
कैसे काम करता है सूर्य नूतन
इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सूर्य नूतन सोलर स्टोव सूर्य की ऊर्जा से काम करता है। इस सोलर स्टोव के आउटडोर यूनिट यानी सोलर पैनल को छत पर घूप में रखना होता है, और इसकी इनडोर यूनिट यानी सोलर स्टोव आपकी किचन में रखा रहता है। सोलर पैनल से केबिल द्वारा इस चूल्हे को जोड़ना होता है।
तीन माॅडल में आता है सूर्य नूतन सोलर चूल्हा
इंडियन ऑयल द्वारा सूर्य नूतन सोलर चूल्हे को तीन माॅडलों में लांच किया गया है।
सूर्य नूतन एल (Surya Nutan L)
इस सूर्य नूतन एल (Surya Nutan L) को दिन के समय खाना बनाने के लिये तैयार किया गया है। यह डायरेक्ट सूर्य की ऊर्जा से कार्य करता है। जब तक सूरज चमकता है आप इस चूल्हे पर आप कुकिंग कर सकते हैं।
सूर्य नूतन एल एण्ड डी (Surya Nutan L&D)
सूर्य नूतन एल एण्ड डी यानी लंच और डिनर दोनों बनाने वाले इस माॅडल को दिन और रात दोनों समय काम करता है। धूप हो या न हो, भले ही घने बादल छाये हों पर आप इस चूल्हे पर आराम से खाना पका सकते हैं।
सूर्य नूतन एलडीबी (Surya Nutan LDB)
लंच डिनर और ब्रेकफास्ट के लिये तैयार किया गया यह माॅडल 24 घंटे कार्य करने में सक्षम है। इससे आप बिल्कुल रसोई गैस की तरह कभी भी कुकिंग कर सकते हैं।
सूर्य नूतन सोलर चूल्हे की कीमत | surya nutan chulha price
इंडियन ऑयल द्वारा इसके बेस माॅडल सूर्य नूतन एल की कीमत 12 हजार रुपये है जबकि टाॅप माॅडल सूर्य नूतन एलडीबी की कीमत 23000 रुपये राखी गई है। सूर्य नूतन की कीमतों में काफी कमी किये जाने के संकेत दिये गये हैं।
इसेभी पढ़िए – सोलर वॉटर हीटर सब्सिडी योजना का लाभ यहाँ से उठाये, जल्द!