Exide 2kw Solar System लगवाने का खर्चा !
आज के समय में हर कोई अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा रहे है।
सोलर सिस्टम लगवाने में आपको सिर्फ एक बार ही भारी निवेश करना होगा और यह 25 से 30 साल तक चलेगा।
आप अपनी बिजली की आवश्यकता के अनुसार सोलर सिस्टम का चयन कर सकते हैं।
अगर आप रोजाना 8 से 10 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो आप Exide 2kw सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
Exide 2kw Solar System के लिए सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और बैटरी की आवश्यकता होती है।
Exide 2kw सोलर सिस्टम के लिए MPPT 2 kVA सोलर इन्वर्टर खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 15000 हजार रुपये हो सकती है।
Exide 2kw सोलर सिस्टम के लिए 100Ah बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
अगर आप Exide 2kw पॉलीक्रिस्टलाइन Solar System लगवाते हैं तो कुल कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक हो सकती है।
और पढ़े