3kw Solar System
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि TATA Company हमारे भारत की एक मल्टी ब्रांडेड कंपनी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें तो TATA Company द्वारा पूरे भारतीय बाजार में 60 से भी ज्यादा कंपनियां चलाई जा रही है.
पको बता दें टाटा कंपनी द्वारा Tata Power Solar Company के Solar System भी बनाती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा कंपनी के 3kw Solar System लगवाने का टोटल खर्चा के बारेमे बताने वाले है।
सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की 3 किलो वाट का Solar System एक दिन में कितनी यूनिट बिजली की प्रोड्यूस करता है. 3kw Ka Solar System1 दिन में लगभग 12 से 13 यूनिट बिजली बनाता है।
यदि आपके घर में प्रति दिन 12 से 13 यूनिट बिजली की खपत होती है तो आप 3kw के Solar System लगवा सकते है। लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण का आप पीछे हट रहे थे.
तो आपको बता दें अब भारत सरकार द्वारा Solar System लगवाने पर 60% तक की सब्सिडी दी जाती है। जिससे आप अपने घर पर Solar Panel लगवा सकते है।
TATA 3kw Solar System लगवाने का टोटल खर्चा
Solar System लगवाने के लिए हमें कई सारे प्रकार के कॉम्पोनेंट्स की जरूरत पड़ती है. जैसे-सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और कुछ अन्य खर्च आता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें तो भारतीय बाजार में तीन प्रकार के सोलर सिस्टम लगाए जाते हैं. पहले ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑन गिरड Solar System और तीसरा हाइब्रिड सोलर सिस्टम,
सरकार द्वारा Solar System लगवाने पर मिलेगी 60% तक की सब्सिडी
यदि आप TATA Company का 3kw Solar System लगवाते हैं. तो आपका टोटल खर्चा आता है ₹3,00,000 तो आपको स्टेट सरकार द्वारा ₹300000 का 60% पैसा स्टेट सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा.
जिसके तहत आपका 60% पैसा बच जाएगा 3kw Ka Solar System लगवाने पर अगर आप 3kw Ka Solar System लगवाना चाहते हैं. बिल्कुल लेटेस्ट प्राइस पर सोलर सिस्टम लगवाएं.
देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे कई लोगों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही Apply करे।
इसेभी पढ़िए – सोलर रूफटॉप पैनल के लिए पैसों की चिंता नहीं! अब बैंक देंगे फंड, देखें डिटेल्स!